कोरोना का असर, 18 अप्रैल को होने वाले गांधीनगर नगर निगम के चुनाव टले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 10, 2021

अहमदाबाद। गुजरात राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 18 अप्रैल को होने वाले गांधीनगर नगर निगम के चुनाव टालने का शनिवार को निर्णय किया। एक सरकारी बयान में बताया गया है कि भाजपा, कांग्रेस, आप समेत मुख्य राजनीतिक पार्टियों और कई सामाजिक समूहों के आग्रह पर चुनाव को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी को आम आदमी से संबंधित योजनाओं पर चर्चा के लिये केजरीवाल को बुलाना चाहिए: मनीष सिसोदिया

एसईसी ने कहा, “ महामारी के कारण बनी गंभीर स्थिति को देखते हुए और सार्वजनिकस्वास्थ्य को बनाए रखने तथा यह सुनिश्चित करने कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष माहौल में हो, राज्य निर्वाचन आयोग ने अगले आदेश तक चुनाव टालने का फैसला किया है। ” पहले के कार्यक्रम के मुताबिक, चुनाव 18 अप्रैल को होने थे और मतगणना 20 अप्रैल को की जानी थी। उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं।

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र में फिर एक बार महायुति सरकार, CM की रेस बरकरार, झारखंड में हेमंत सोरेन का चमत्कार

America द्वारा लगे आरोपों के बाद Adani Group के CFO का आया बयान, कहा समूह की 11 कंपनियों में...

किस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर होने लगी Tamannaah Bhatia और Vijay Varma की शादी की चर्चाएं?

Punjab उपचुनाव में 3 सीटें जीती AAP, केजरीवाल बोले- यह तो सेमीफाइनल है, दिल्ली में बनाएंगे...