काबू में कोरोना की दूसरी लहर! भारत में एक दिन में 1,00,636 नए मामले, 2,427 लोगों की मौत

By रेनू तिवारी | Jun 07, 2021

भारत में कोविड-19 के 1,00,636 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,89,09,975 हो गई। वहीं, 2,427 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,49,186 हो गई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 14,01,609 हो गई है। इसके साथ, भारत का सक्रिय केसलोएड घटकर 14,01,609 हो गया है जबकि सक्रिय मामलों में 24 घंटे में 76,190 की कमी आई है। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 558 नए मामले, 33 और लोगों की मौत

 रिकवरी मामलों की कुल संख्या 2,71,59,180 है जबकि पिछले 24 घंटों में 1,74,399 डिस्चार्ज दर्ज किए गए। लगातार 25 वें दिन दैनिक ताजा कोविड -19 मामलों की रिकवरी जारी है क्योंकि रिकवरी दर 93.94% हो गई है। साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 6.21% है। दैनिक सकारात्मकता दर 6.34% है और लगातार 14 दिनों से 10% से कम है।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 के खिलाफ मेरे अभियान में शामिल हों स्टार्ट-अप, नवप्रवर्तक: युवराज सिंह

 शीर्ष पांच राज्य जिन्होंने अधिकतम कोविड मामले दर्ज किए हैं, वे तमिलनाडु में 20,421 मामले हैं, इसके बाद केरल में 14,672 मामले, महाराष्ट्र में 12,557 मामले, कर्नाटक में 12,209 मामले और आंध्र प्रदेश में 8,976 मामले हैं। इन पांच राज्यों से 68.4% नए मामले सामने आए हैं, जिनमें अकेले तमिलनाडु 20.29% नए मामलों के लिए जिम्मेदार है।

 

प्रमुख खबरें

जय शाह की एक कॉल.. फ्लॉप हो गई पाकिस्तान की नापाक हरकत, ICC भी हो गया मजबूर

Chhattisgarh Encounter: नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों से मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने पांच को किया ढेर

Maharashtra: महायुति की हैट्रिक जीत पर एकनाथ शिंदे शिंदे की नजर, बोले- पिक्चर अभी बाकी है

अगले साल मार्च तक दूध खरीद की डिजिटल व्यवस्था लागू हो जाएगी: सुक्खू