बंगाल में वैक्सीन लगाए जाने की शुरुआत, पहले दिन 60 लेागों को लगेगा टीका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 03, 2021

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को शहर के तीन टीकाकरण केद्रों पर कोविड-19 योद्धाओं को कोवैक्सीन लगाने का अभियान शुरू किया, इस टीके को भारत बायोटेक ने विकसित किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि तीन केंद्रों - एसएसकेएम अस्पताल, आर जी कार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा कोलकाता मेडिकल कॉलेज एवं अस्तपाल - में स्वास्थ्य कर्मियों एवं नगर निकाय कर्मियों को सहमति पत्र भरे जाने के बाद टीका लगाया जायेगा।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान से अवैध रूप से 15 ऊंटों को ले जाया जा रहा था पश्चिम बंगाल, नौ गिरफ्तार

उन्होंने बताया, , ‘‘ कोवैक्सीन की खुराक लेने वाले हर व्यक्ति के लिये सुविदित सहमति पत्र भरना आवश्यक है।आज तीन स्थलों पर 60 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा। हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। हम इस प्रक्रिया की रफ्तार बढ़ायेंगे।’’ अबतक, बंगाल में पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा तैयार टीका कोविशील्ड करीब तीन लाख लोगों को लगाया गया है। पहले दिन जिन लोगों को कोवैक्सीन की खुराक दी गयी उनमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध निदेशक सौमित्रा मोहन, कार्यक्रम अधिकारी स्मिता सान्याल शुक्ला और मेडिकल शिक्षा निदेशालय के प्रमुख देबाशीष भट्टाचार्य शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ