असम में ‘क्रूरता’ पर स्वत: संज्ञान ले अदालत : सिब्बल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2021

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने शनिवार को कहा कि अदालतों को असम में ‘क्रूरता’ पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए। सिब्बल का यह बयान पुलिस और कथित रूप से अवैध कब्जा करने वालों के बीच हुई झड़प की पृष्ठभूमि में आया है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि 20 लोग घायल हो गए थे।

असम के दरांग जिले के गुरूखुटी गांव में बृहस्पतिवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान उक्त घटना हुई। सिब्बल ने यह भी कहा कि इसपर सरकार की चुप्पी दिल दुखाने वाली है।

 

इसे भी पढ़ें: चुनाव बाद हिंसा की जांच के लिए गठित एनएचआरसी समिति पर बंगाल सरकार ने न्यायालय में सवाल उठाए

 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘असम-- निकाले जाने का विरोध करने वालों के खिलाफ क्रूरता की सोशल मीडिया पर उपलब्ध बर्बर तस्वीरों ने मुझे हिला कर रख दिया है। हमारी सरकार की चुप्पी ने मेरा दिल तोड़ दिया है।’’ सिब्बल ने मांग की, ‘‘जांच कोई जवाब नहीं है। अदालत को स्वत: संज्ञान लेने की आवश्यकता है।

प्रमुख खबरें

लगातार 11 बार विधायक, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, पूर्व दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष, जानिए Chaudhary Prem Singh को

मुकेश खन्ना को रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले रणबीर कपूर पसंद नहीं, बोले- ‘उनका नकारात्मक व्यक्तित्व है...’

OnePlus 13R अगले महीने होगा लॉन्च, जानें बैटरी और कैमरा फीचर्स

भाजपा सीटी रवि के साथ दुर्व्यवहार का दावा कर जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही : Shivkumar