असम में ‘क्रूरता’ पर स्वत: संज्ञान ले अदालत : सिब्बल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2021

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने शनिवार को कहा कि अदालतों को असम में ‘क्रूरता’ पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए। सिब्बल का यह बयान पुलिस और कथित रूप से अवैध कब्जा करने वालों के बीच हुई झड़प की पृष्ठभूमि में आया है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि 20 लोग घायल हो गए थे।

असम के दरांग जिले के गुरूखुटी गांव में बृहस्पतिवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान उक्त घटना हुई। सिब्बल ने यह भी कहा कि इसपर सरकार की चुप्पी दिल दुखाने वाली है।

 

इसे भी पढ़ें: चुनाव बाद हिंसा की जांच के लिए गठित एनएचआरसी समिति पर बंगाल सरकार ने न्यायालय में सवाल उठाए

 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘असम-- निकाले जाने का विरोध करने वालों के खिलाफ क्रूरता की सोशल मीडिया पर उपलब्ध बर्बर तस्वीरों ने मुझे हिला कर रख दिया है। हमारी सरकार की चुप्पी ने मेरा दिल तोड़ दिया है।’’ सिब्बल ने मांग की, ‘‘जांच कोई जवाब नहीं है। अदालत को स्वत: संज्ञान लेने की आवश्यकता है।

प्रमुख खबरें

प्रधान न्यायाधीश ने कानूनी पेशे से ‘युवा प्रतिभाओं के पलायन’ पर चिंता व्यक्त की

दिल्ली में अब तक का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया

बालासाहेब का शिवसैनिक कभी किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपता: उद्धव

छात्र आंदोलन भड़काने के आरोप में चार टेलीग्राम चैनल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज