नाबालिग से सामूहिक बलात्कार मामले में अदालत ने तीन लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2025

नाबालिग से सामूहिक बलात्कार मामले में अदालत ने तीन लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई

दिल्ली की एक अदालत ने सामूहिक बलात्कार के मामले में तीन लोगों को आजीवन करावास सुनायी। अदालत ने सामूहिक बलात्कार को एक ‘‘दुखद और पीड़ादायक’’ अपराध बताया, जोकि पीड़िता के लिए बेहद ‘‘दर्दनाक और विनाशकारी’’ अनुभव होता है।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुशील बाला डागर ने तीनों आरोपियों को भारतीय दंड विधान की धारा 376 डी (सामूहिक बलात्कार) और पॉक्सो अधिनियम के तहत गंभीर यौन उत्पीड़न के लिए दोषी करार दिया।

अतिरिक्त सरकारी वकील योगिता कौशिक दहिया ने कहा किदिसंबर 2017 के इस ‘घृणित एवं निंदनीय’ कृत्यों के लिए दोषियों के प्रति नरमी नहीं बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दोषियों ने पहले उसका अपहरण किया और फिर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।

अदालत ने आठ अप्रैल के अपने आदेश में कहा, ‘‘सामूहिक यौन उत्पीड़न एक भयावह और पीड़ादायक अपराध है, जो मानव गरिमा और कल्याण पर आघात करता है। यह एक अत्यंत दर्दनाक अनुभव है, जिसका पीड़ित पर विनाशकारी और दीर्घकालिक प्रभाव हो सकता है।’’

तीनों को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 डी के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने कहा कि ऐसे जघन्य अपराधों के लिए अपराधियों के खिलाफ त्वरित और गंभीर सजा की आवश्यकता है, जिससे स्पष्ट संदेश जाए कि ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

LSG vs SRH Highlights: लखनऊ सुपर जाएंट्स हुई प्लेऑफ की रेस से बाहर, सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट से दी मात

LSG vs SRH Highlights: लखनऊ सुपर जाएंट्स हुई प्लेऑफ की रेस से बाहर, सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट से दी मात

मैंने शराब छोड़ी... भारत के खिलाफ सीरीज से पहले बेन स्टोक्स ने किया बड़ा खुलासा

अब्दुल समद पर बिफरे निकोलस पूरन, ड्रेसिंग रूम में जो हुआ उसे देखकर रह जाएंगे हैरान

LSG vs SRH: ऋषभ पंत बारबार हो रहे हैं फ्लॉफ, संजीव गोयनका का मूड हुआ खराब