बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन मामले में मिहिर शाह को रिहा करने से अदालत का इनकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2024

 बंबई उच्च न्यायालय ने ‘बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन’ मामले में मुख्य आरोपी मिहिर शाह को रिहा करने से इनकार करते हुए कहा है कि उसे मानव जीवन की कोई परवाह नहीं है और वह अपनी हरकत के परिणाम से वाकिफ था।

उच्च न्यायालय ने माना है कि एक पूर्व शिवसेना नेता का बेटा 24 वर्षीय शाह दुर्घटना के समय वह कार चला रहा था, जिसकी टक्कर से एक महिला की मौत हो गई थी और उसका पति घायल हो गया था, जिसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हुई है।

उच्च न्यायालय ने शाह और उसके ड्राइवर राजर्षि बिदावत द्वारा दायर की गयी याचिकाएं 25 नवंबर को खारिज कर दी। शाह और बिदावत ने दावा किया था कि उन्हें अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया था, इसलिए उन्हें तत्काल रिहा किया जाए।

पुलिस का कहना है कि शाह हादसे के वक्त नशे में था। जमानत याचिकाओं में शाह और बिदावत ने कहा कि पुलिस ने गिरफ्तारी की वजह बताये बगैर उन्हें हिरासत में लेकर कानून का उल्लंघन किया।

अदालत का विस्तृत आदेश बुधवार को उपलब्ध हुआ। शाह को नौ जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। उसके दो दिन पहले उसने कथित तौर पर अपनी बीएमडब्ल्यू कार से मुंबई के वर्ली इलाके में एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी थी, जिसमें 45 वर्षीय कावेरी नखवा की मौत हो गई थी और उनके पति प्रदीप घायल हो गए थे। न्यायमूर्ति भारती डांगरे और न्यायमूर्ति मंजूषा देशपांडे की खंडपीठ ने कहा कि वह आरोपियों के अधिकारों से वाकिफ है लेकिन पीड़ित के अधिकारों को भी प्राथमिकता दी जाए।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी