मादक पदार्थ जब्ती के मामले में अदालत ने एनसीबी से नया हलफनामा दायर करने को कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2023

कोच्चि। हाल में भारतीय समुद्री क्षेत्र में नौसेना के साथ एक संयुक्त अभियान में एक जहाज से 2,500 किलोग्राम से अधिक मेथम्फेटामाइन (नशीला पदार्थ) जब्त किए जाने के मामले की जांच कर रहे स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) से यहां की एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को कहा कि वह मामले में एक नया हलफनामा दायर करे जिसमें अन्य बातों के अलावा अभियुक्त की गिरफ्तारी का विवरण शामिल हो।

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh सरकार ने ‘तमंचा संस्कृति’ को जन्म दिया: अखिलेश यादव

अदालत एनसीबी की उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें आरोपी पाकिस्तानी नागरिक जुबैर डेराक्षशांदेह को आज से पांच दिनों तक हिरासत में लेने का अनुरोध किया गया था। आरोपी की ओर से पेश हुए वकील बी ए अलूर ने कहा कि अदालत ने एजेंसी से यह बताने के लिए कहा है कि क्या गिरफ्तारी भारतीय समुद्री क्षेत्र से की गई थी, ताकि अदालत अधिकार क्षेत्र पर फैसला कर सके। अदालत मंगलवार को इस मामले पर दोबारा सुनवाई करेगी।

प्रमुख खबरें

Kisan Diwas 2024: हर साल 23 दिसंबर को मनाया जाता है किसान दिवस, जानिए उद्देश्य और महत्व

Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: किसानों के मसीहा थे पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, ऐसे शुरू किया था राजनीति का सफर

पंजाब में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन अपराधी पीलीभीत में मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल

कर्नाटक: लोकायुक्त अधिकारी बनकर ठगी का प्रयास करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार