अदालत ने एल्गार मामले के आरोपी वरवर राव को आंख की सर्जरी के लिए हैदराबाद जाने की अनुमति दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 30, 2023

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की विशेष अदालत ने बुधवार को 2018 के एल्गार परिषद - माओवादी संबंध मामले में आरोपी कार्यकर्ता वरवर राव को मोतियाबिंद की सर्जरी कराने के लिए हैदराबाद जाने की अनुमति दे दी।

न्यायाधीश राजेश कटारिया ने राव को बाईं आंख की सर्जरी के लिए पांच से 11 दिसंबर के बीच तेलंगाना की राजधानी जाने की अनुमति दी। अदालत ने कहा कि उन्हें चार दिसंबर को एनआईए के सामने पेश होना होगा और यात्रा का विवरण तथा उस स्थान का पता और फोन नंबर देना होगा, जहां वह हैदराबाद में ठहरेंगे। अदालत ने कार्यकर्ता को उसे दी गई स्वतंत्रता का दुरुपयोग न करने की भी चेतावनी दी है।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी