देश का नेतृत्व कश्मीर का हल निकालने के लिए नैतिक रूप से बाध्य: अब्दुल्ला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 22, 2017

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में विपक्षी नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि अब तक की केंद्र सरकारें कश्मीर में ‘‘राजनीतिक भावनाओं के साथ स्थायी और सामंजस्यपूर्ण तरीके से जुड़ने में’’ असफल रही हैं। इसके साथ ही अब्दुल्ला ने देश के नेतृत्व से ‘‘राजनीतिक मुद्दे’’ का एक स्थायी हल निकालने का आग्रह किया।

अब्दुल्ला ने राज्य के लोगों और भारत के पड़ोसियों के साथ सतत और विस्तृत बातचीत पर जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का यह नैतिक कर्तव्य है कि वह कश्मीर मुद्दे के हल के लिए कोई प्रक्रिया शुरू करने के वास्ते हर संभव सामंजस्यपूर्ण कदम उठायें। उन्होंने यहां नेशनल कान्फ्रेंस के मुख्यालय में कहा, ‘‘दुख की बात है कि नयी दिल्ली में लगातार केंद्र सरकारें कश्मीर में ‘‘राजनीतिक भावनाओं के साथ स्थायी और सामंजस्यपूर्ण तरीके से जुड़ने में’’ असफल रही हैं ताकि इस मुद्दे का समाधान अंतिम रूप से हो जाए।'

 

प्रमुख खबरें

Pros And Cons Of Vibrators । मजे देने वाले वाइब्रेटर कर सकते हैं हालत खराब, संभलकर करें इनका इस्तेमाल

सरकारी नियंत्रण से मुक्त हो हिंदू मंदिर, विश्व हिंदू परिषद चलाएगा अभियान, सपा का आरोप- ध्यान भटकाने की कोशिश

तेलंगाना में झील में महिला कांस्टेबल, दो अन्य के शव मिले

ज़िंदगी में ‘अ’ का प्रवेश