चुनावों से बढ़कर BJP के लिए देश है प्राथमिकता, शाह बोले- मोदी का नेतृत्व जरूरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 02, 2019

उमरिया। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी के लिये प्राथमिकता चुनाव नहीं बल्कि देश की सुरक्षा है। भाजपा कार्यकर्ताओं को आज सम्बोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘हमारे लिये चुनाव प्राथमिकता नहीं है। देश की सुरक्षा प्राथमिकता है। उन्होने (आतंकियों) पुलवामा किया तो हमने हवाई हमला कर जवाब दिया।’ आगामी चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में फिर से भाजपा की सरकार बनाने के संकल्प के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) कार्यकर्ताओं की बाइक महारैली का मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल उमरिया जिले में शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुभारंभ किया।

शाह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एंड कंपनी हम पर आतंकवाद से फायदा उठाने का आरोप लगा रहे हैं। क्या कभी आपने आतंकवाद को जवाब दिया था। उन्होने कहा, ‘कांग्रेस के कार्यकाल में देश के जवानों के खून का बदला लेने की हिम्मत नहीं थी। ये नरेन्द्र मोदी जी हैं जो ये कर रहे हैं और आप सवाल उठा रहे हैं कि एयर स्ट्राइक हुई की नहीं... पाकिस्तान, पाक मीडिया और आतंकियों ने मान लिया और राहुल गांधी, ममता और अखिलेश सवाल उठा रहे हैं। सेना प्रेस कांफ्रेस कर बता रही है कि एयर स्ट्राइक कर 300 लोगों को मार गिराया और ये ओछी राजनीति कर रहे हैं।’

इसे भी पढ़ें: फिर कुरैशी ने बोला झूठ कहा, भारतीय पायलट को किसी दबाव में नहीं छोड़ा

उन्होने कहा कि हमारा पूरा जीवन विपक्ष में हो गया हमने कभी ऐसी भाषा का उपयोग नहीं किया कि विरोधी मुल्क को आनंद आये। भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया, ‘पिछले पांच साल में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में देश में सबसे ज्यादा आतंकवादी मारे गये है। मोदी के समय में जनता पर, देश पर हमला हुआ तो गोली का जवाब गोली से दिया। उरी हमला हुआ तो सर्जीकल स्ट्राइक किया गया। हमारे लिये चुनाव प्राथमिकता में नहीं है। देश की सुरक्षा प्राथमिकता है। पुलवामा किया तो हमने एयर स्ट्राइक कर जवाब दिया।’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तान का एफ-16 विमान गिराकर विंग कमांडर अभिनंदन वापस आये हैं और हम सब मन से उनका स्वागत करते हैं।

उन्होने विपक्षी दलों द्वारा बनाये जा रहे गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए सवाल किया, ‘चुनाव किस मुद्दे पर होना चाहिये। क्या किसी की उम्र बढ़ रही है। उनको पीएम बनने का मन हो गया है। या कोई परिवार अपने साहबजादे को गद्दीनशीन करना चाहता है।’ बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव देश के 50 करोड़ गरीबों के जीवन में सुख व चैन के लिये, देश को विश्व की अर्थसत्ता बनाने के लिये, देश की सुरक्षा सुनिश्चत करने के लिये, और चुनाव पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिये होना चाहिये। उन्होने पूछ क्या ये सारे मुद्दे चुनाव में होने चाहिये कि नहीं।

इसे भी पढ़ें: भाजपा से गठबंधन को लेकर अभी कुछ तय नहीं: ओम प्रकाश राजभर

शाह ने आगे कहा कि विपक्षी दल अजीब प्रकार का गठबंधन कर रहे हैं और 50 तरह के नेताओं का गठबंधन कर रहे हैं, इन सबका एक ही जवाब, मोदी हैं। आने वाला चुनाव मोदी जी की सरकार बनाने का चुनाव है। उन्होने आरोप लगाया कि विपक्षी दल जाति, धनबल, परिवारवाद और तृष्टीकरण के आधार पर चुनाव लड़ती हैं जबकि भाजपा जनसंघर्ष और जन संकल्प के आधार पर चुनाव लड़ती है। उन्होंने कहा, ‘भाजपा ने एक अलग तरह की संस्कृति देश के लोकतंत्र में बनाई है। 2019 के चुनाव में भाजपा इसे लेकर देश के, प्रदेश के हर मतदाता से संपर्क करेगें और जनता को बतायेंगें कि देश के चुनाव का मुद्दा क्या होना चाहिये।’

शाह ने कहा कि मिशन मोदी अगेन का लक्ष्य लेकर आज देशभर में 3800 स्थानों पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के लगभग एक करोड़ कार्यकर्ता बाईक रैली कर मतदाताओं के बीच जायेंगें और चुनाव के मुद्दों पर लोगों को जागरुक करेंगे। कार्यक्रम में बाद शाह ने उमरिया में भाजयुमो की बाइक महारैली का शुभारंभ किया और भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे की बाइक पर पीछे बैठकर रैली में भाग भी लिया।

प्रमुख खबरें

नोएडा एयरपोर्ट के किसानों को बड़ा तोहफा, मुआवजा दरें बढ़ीं

Bengaluru Metro Update: टीटागढ़ से पहली चालक रहित ट्रेन साल के अंत या 2025 की शुरुआत तक चलने की उम्मीद

Shruti Haasan का Adivi Sesh से हुआ मनमुटाव? फिल्म Dacoit में सह-कलाकार को ज्यादा स्क्रीन महत्व दिए जाने से नराज हुई एक्ट्रेस?

अनमोलप्रीत सिंह का कारनामा, 35 गेंदों में ठोका तूफानी शतक, यूसुफ पठान का ये रिकॉर्ड तोड़ा