हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती जारी, शुरुआती रुझानों में भाजपा और कांग्रेस गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर

By अंकित सिंह | Oct 08, 2024

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। हरियाणा के सभी 22 जिलों की 90 विधानसभा सीटों और जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों की 90 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज हो रहा है। शुरुआती रुझानों की बात करें तो दोनों ही राज्यों में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है। शुरूआती रूझानों में दोनों दलों के बीच मुकाबला कड़ा दिखाई दे रहा है। 

 

इसे भी पढ़ें: नायब सिंह सैनी का दावा, हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी बनाएगी सरकार, कांग्रेस ने किया खूब भ्रष्टाचार


हरियाणा में खबर लिखे जाने तक भाजपा 18 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस 15 सीटों पर आगे है। अन्य के खाते में 6 सीटे जाती हुई दिखाई दे रही है। वहीं, जम्मू-कश्मीर की बात करे तो भाजपा 13 और एनसी-कांग्रेस भी 13 सीटों पर आगे चल रही है। पीडीपी और अन्य के खाते में एक-एक सीटे जाती हुई दिख रही हैं। 


  

हरियाणा

हरियाणा के चुनाव अधिकारी सितेंद्र सिवाच का ने कहा कि त्रिस्तरीय सुरक्षा तैनात की गई है। आज रिहर्सल हो गई है। कल सुबह 8 बजे गिनती शुरू होगी। स्टाफ को प्रशिक्षित किया गया है। लोकसभा चुनावों के बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच पहला बड़ा सीधा मुकाबला है। इस चुनाव के परिणाम का इस्तेमाल विजेता द्वारा अन्य राज्यों में अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए किया जाएगा, जहां अगले कुछ महीनों में चुनाव होने हैं। हरियाणा की 90 सीट पर 464 निर्दलीय और 101 महिलाओं सहित कुल 1,031 उम्मीदवार मैदान में हैं।

 

इसे भी पढ़ें: शिवराज के घुसपैठ वाले आरोपों पर बोलीं JMM सांसद, 17-18 साल तक सत्ता में रहे तब याद नहीं आया


जम्मू और कश्मीर

जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC), जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (JKPDP), कांग्रेस और भाजपा जम्मू और कश्मीर में महत्वपूर्ण दल हैं। अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व वाली जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी), सज्जाद गनी लोन की जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (जेकेपीसी), और इंजीनियर राशिद की जम्मू-कश्मीर अवामी इत्तेहाद पार्टी अन्य महत्वपूर्ण पार्टियां हैं। जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पोले ने कहा कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी, उसके बाद ईवीएम की गिनती शुरू होगी। प्रत्येक जिला मुख्यालय में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। प्रादेशिक मतदान केंद्रों की गिनती 25 स्थानों पर की जाएगी और प्रवासी मतदान केंद्रों की गिनती 3 स्थानों पर की जा रही है। सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत