By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2024
जम्मू कश्मीर की जम्मू और उधमपुर लोकसभा सीट के लिए मतगणना मंगलवार को तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में शुरू हो गई। इन लोकसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, जम्मू से सांसद जुगल किशोर शर्मा, पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह और कांग्रेस नेता रमन भल्ला समेत 34 उम्मीदवार मैदान में हैं।
प्रत्येक मतगणना केंद्र पर बहुस्तरीय सुरक्षा है और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। जम्मू और उधमपुर लोकसभा सीट के लिए मतगणना मंगलवार को तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में शुरू हो गई।