जम्मू, उधमपुर लोकसभा सीट के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में मतगणना शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2024

जम्मू कश्मीर की जम्मू और उधमपुर लोकसभा सीट के लिए मतगणना मंगलवार को तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में शुरू हो गई। इन लोकसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, जम्मू से सांसद जुगल किशोर शर्मा, पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह और कांग्रेस नेता रमन भल्ला समेत 34 उम्मीदवार मैदान में हैं।

प्रत्येक मतगणना केंद्र पर बहुस्तरीय सुरक्षा है और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। जम्मू और उधमपुर लोकसभा सीट के लिए मतगणना मंगलवार को तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में शुरू हो गई।

प्रमुख खबरें

हैरिस के भाषणों में भी जिक्र नहीं, दरकिनार किए जाने से निराश हुए बाइडेन

Haryana Elections 2024: शनिवार को वोटिंग, 1027 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, ये हैं प्रमुख उम्मीदवार

इजरायल ने बेरूत में किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के कम्युनिकेशन यूनिट का कमांडर ढेर

मार्शलों को बहाल करने की BJP ने की मांग, विजेंद्र गुप्ता ने पूछा- 7 महीनों तक उन्हे सैलरी क्यों नहीं दी गई?