समझ नहीं पाया बीजद और वाईएसआरसीपी ने दिल्ली सेवा विधेयक में क्या देखा : चिदंबरम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 02, 2023

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने दिल्ली सेवा अध्यादेश की जगह लेने वाले विधेयक को समर्थन देने के लिए बीजू जनता दल (बीजद) और युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) पर मंगलवार को निशाना साधा और कहा कि यह समझ नहीं पाया कि इन दोनों दलों ने क्या देख कर इस विधेयक का समर्थन किया है। बीजद ने मंगलवार को राज्यसभा में दिल्ली सेवा अध्यादेश की जगह लेने वाले विधेयक को समर्थन देने की घोषणा की और विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ सरकार का समर्थन किया।

इसे भी पढ़ें: Gurugram में भीड़ ने इमाम की हत्या की, हरियाणा में हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हुई

वाईएसआरसीपी पिछले सप्ताह ही सरकार के विधेयक का समर्थन कर चुकी है। चिदंबरम ने एक ट्वीट में कहा, मैं समझ सकता हूं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद दिल्ली सेवा विधेयक समर्थन कर रहे हैं लेकिन यह नहीं समझ पाया कि बीजद और वाईएसआरसीपी पार्टियों ने विधेयक में ऐसा क्या पाया है।

प्रमुख खबरें

UPPSC PCS Exam Date| प्रीलिम्स को लेकर आया बड़ा फैसला, 22 दिसंबर को होगी परीक्षा

Prabhasakshi Newsroom | तबाही के मूड में Kim Jong Un, खतरनाक Drone बनाने के दिए आदेश, आखिर क्या है North Korea का प्लान?

Rahul Gandhi के हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने से रोका गया, नहीं मिली थी उड़ने के लिए एटीसी की मंजूरी

बाजारों में मिल रहा है नकली गुड़, कैसे पहचाने असली, सर्दियों में गुड़ खाने के फायदे