गहलोत सरकार में भ्रष्टाचार की खुली पोल, कांग्रेस विधायक का वीडियो वायरल, भाजपा ने पूछा- किसको कितना मिलता है?

By अनुराग गुप्ता | Aug 28, 2021

जयपुर। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के एक विधायक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने खुद गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है। इस वीडियो को भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया है। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में 2015 ऊंट कानून का हो रहा विरोध! ऊंटों का व्यापार पड़ा ठप

 मालवीय ने साधा निशाना

अमित मालवीय ने ट्वीट में लिखा है कि राजस्थान में कांग्रेस विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि खनन विभाग में सबकी मंथली बंधी हुई है। किसको कितना मिलता है? इसका जवाब जनता को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देंगे या स्वयं राहुल गांधी ? इन लोगों ने देश को इसी तरह 70 सालों में खोखला कर दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कांग्रेस विधायक ने सीकर कलेक्ट्रेट में जिला मिनरल फाउंडेशन की मीटिंग के दौरान यह तमाम बातें कहीं। हालांकि प्रभासाक्षी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस वीडियो में राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा भी देखे जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: संचार क्रांति का दुरुपयोग कर जासूसी करवा रहे हैं केंद्र में बैठे सत्तारूढ़ लोग : डोटासरा 

बैठक में हुई कहासुनी

बताया जा रहा है कि बैठक में कांग्रेस विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत और गोविंद सिंह डोटासरा की आपस में कहासुनी भी हो गई थी। इस बैठक में जांच कराने की भी बात कही गई। लेकिन बाद में कहा गया कि यहां से ही किसी को भेजो, वहां से भेजने का कोई मतलब नहीं है।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम