स्वराज इंडिया पार्टी के प्रमुख योगेन्द्र यादव ने दिल्ली नगर निगम चुनावों में अपनी पार्टी की हार स्वीकार करते हुए भाजपा को जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि है और उसका जो भी फैसला आया है वह हमें स्वीकार है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का यह पहला चुनाव था और हमने कोई बड़ी जीत का दावा भी नहीं किया था। यादव ने कहा कि हमने एमसीडी के लिए जो रोडमैप जारी किया था उसको सभी ने सराहा और इन चुनावों से हमारी पार्टी का जो संगठन खड़ा हुआ है उससे हम अगले चुनावों में अगली सीढी चढ़ेंगे।
यादव ने कहा कि लोकतंत्र का तकाजा है कि चुनाव समाप्त होने के बाद हार और जीत को स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ना सही लक्षण नहीं है। उन्होंने कहा कि ईवीएम से लोकतंत्र को खतरा नहीं है बल्कि ईवीएम पर सवाल उठाना लोकतंत्र के लिए खतरा जरूर है।
उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव परिणाम आने के बाद हमारी पार्टी विश्लेषण करेगी। यादव ने कहा कि जनता ने भाजपा को सत्ता में, आप को विपक्ष में और हमें सदन के बाहर पहरेदार की जो भूमिका सौंपी है उसे हम पूरी तरह से निभाएंगे।