बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 23 हुए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 01, 2020

पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के दो अन्य मामलों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बुधवार को बढ़कर 23 हो गयी। राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इन्स्टीट्यूट :आरएमआरआई: के निदेशक डा प्रदीप दास ने बुधवार को बताया कि बेगूसराय और नालंदा निवासी दो लोगों के नमूने जांच में कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। बेगूसराय निवासी दुबई से और नालंदा निवासी आबुधाबी से अपने घर लौटा था।

इसे भी पढ़ें: सुशील मोदी ने कोरोना वायरस के लिए उन्मूलन कोष में 3.18 करोड रूपये दिए

बिहार में अब तक तक 1054 संदिग्ध नमूनों की जांच की जा चुकी है जिसमें से 1033 नमूनों में संक्रमण नहीं पाया गया और एवं 23 संक्रमित पाए गए हैं। मुंगेर के एक निवासी की कोरोना वायरस संक्रमण से 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी। गौरतलब है कि कतर से लौटे मुंगेर निवासीके संपर्क में बीते दिनों में 64 व्यक्ति आए थे जिनमें से 55 के सैंपल जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे, जिसमें से 11 कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।

प्रमुख खबरें

South Korea में कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का बड़ा कदम, महाभियोग प्रस्ताव दायर

किसानों का आंदोलन तेज, 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान, आपातकालीन सेवाएं छोड़ सब ठप

Christmas पर शर्टलेस होकर Pedro Pascal ने फ्लॉन्ट की हॉट बॉडी, देखकर पागल हुए फैंस

30 दिसंबर को पंजाब बंद का आह्वान, सड़क और रेल सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी, किसानों ने युवाओं से की शांति की अपील