कोरोना वायरस की दुनिया भर में तबाही, भारतीय दूतावास ने जारी किए हेल्‍पलाइन नंबर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 13, 2020

वाशिंगटन। अमेरिका में भारतीय दूतावास ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए नयी दिल्ली द्वारा हाल ही में लागू की गई यात्रा पाबंदियों पर सवालों का जवाब देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जिन पर चौबीसों घंटे संपर्क किया जा सकता है।

भारत में कोरोना वायरस से बृहस्पतिवार को पहली मौत हुई और इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 74 पर पहुंच गई है। चीन के वुहान शहर से शुरू हुए इस जानलेवा वायरस से दुनियाभर में 4,600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 1,24,330 से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं।

इसे भी पढ़ें: पत्नी को कोरोना वायरस, कनाडा के PM जस्टिन ट्रिडियू अब घर से काम करेंगे

दूतावास ने एक बयान में कहा कि उसने ‘‘ कोरोना वायरस फैलने के मद्देनजर भारत की यात्रा के लिए भारत सरकार द्वारा हाल ही में जारी यात्रा परामर्श के संबंध में सवालों का जवाब देने के लिए’’ हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जिन पर चौबीसों घंटे संपर्क किया जा सकता है। ये हेल्पलाइन नंबर वाशिंगटन डीसी के दूतावास तथा अटलांटा, शिकागो, न्यूयॉर्क, ह्यूस्टन और सैन फ्रांसिस्को के वाणिज्य दूतावासों से चलाए जा रहे हैं।

 

भारत ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए राजनयिक और कामकाजी जैसी चुनिंदा श्रेणियों को छोड़कर 15 अप्रैल तक सभी वीजा निलंबित कर दिए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी कोविड-19 को महामारी घोषित कर दिया है।भारत द्वारा यह निलंबन 13 मार्च को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से प्रभावी होगा।एक आधिकारिक बयान में बुधवार को कहा गया, ‘‘ राजनयिक, आधिकारिक, संयुक्त राष्ट्र/ अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं, कामकाजी और प्रोजेक्ट वीजा के अलावा सभी मौजूदा वीजा 15 अप्रैल, 2020 तक निलंबित किए जाते हैं। यह 13 मार्च, 2020 को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से सभी प्रस्थान बिन्दुओं पर प्रभावी होगा।’’

 

ओसीआई कार्डधारकों को प्राप्त वीजा मुक्त यात्रा की सुविधा भी 15 अप्रैल तक के लिए रोक दी गयी है। दूतावास ने बयान में कहा कि हेल्पलाइन नंबर 202-213-1364 और 202-262-0375 पर बरमुडा, डेलवेयर, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया, केंटुकी, मैरीलैंड, नॉर्थ कैरोलिना, वर्जीनिया और वेस्ट वर्जीनिया के लोग संपर्क कर सकते हैं। इन राज्यों में रहने वाले लोग cons4.washington@mea.gov.in पर भी दूतावास से संपर्क कर सकते हैं। अलबामा, फ्लोरिडा, जॉर्जिया, मिसिसिपी, प्युर्तो रिको, साउथ कैरोलाइना, टेनेसी और वर्जिन आइलैंड के लोग हेल्पलाइन नंबर 404-910-7919 और 404-924-9876 तथा ईमेल आईडी cons-atlanta@mea.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए अमेरिकी संसद अप्रैल तक बंद

इलिनोइस, इंडियाना, आयोवा, मिशिगन, मिनेसोटा, मिसूरी, नॉर्थ डकोटा, साउथ डकोटा तथा विस्कोंसिन में रहने वाले लोग हेल्पलाइन नंबर 312-687-3642 और 312-468-3276 या ईमेल आईडी visa-chicago@mea.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।

अरकंसास, कंसास, लुइसियाना, ओकलाहोमा, टेक्सास, न्यू मैक्सिको, कोलराडो तथा नेब्रास्का के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर 713-626-2149 तथा ईमेल आईडी enquiriescgi@swbell.net है।

 

न्यूयॉर्क वाणिज्य दूतावास ने कनेक्टिकट, मेन, मैसाच्युसेट्स, न्यू हैम्पशायर, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, ओहियो, पेन्सिलवेनिया, रोड आइलैंड तथा वर्मोन्ट राज्यों के लिए हेल्पलाइन नंबर 347-721-9243 और 212-774-0607 तथा ईमेल आईडी visa.newyork@mea-gov जारी की है। अलास्का, एरीजोना, कैलिफोर्निया, गुआम, हवाई, इदाहो, मोंटाना, नवादा, ओरेगन, उटाह,, वाशिंगटन तथा व्योमिंग के लोग 415-483-6629 पर फोन कर सकते हैं या ईमेल आईडी oci2.sf@mea.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। सरकार ने भारतीयों को गैर जरूरी विदेश यात्रा ना करने की सलाह भी दी है।

प्रमुख खबरें

Impact of Sleep on Diabetes: ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करने के लिए दोपहर के खाने के बाद न सोएं, जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय

तिब्बत में दुनिया का सबसे बड़ा डैम बनाएगा चीन, क्यों बढ़ेगी भारत और बांग्लादेश की मुश्किलें?

AAP में पड़ गई फूट, केजरीवाल की बात नहीं सुन रहीं आतिशी, BJP ने कर दिया बड़ा दावा

स्ट्राइक के 24 घंटे बाद बदला लेने उतरा तालिबान, घेर लिया पूरा पाकिस्तान!