छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 1,929 नए मामले, 9 और मरीजों ने गंवाई अपनी जान

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 29, 2020

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 1,929 नए मामले, 9 और मरीजों ने गंवाई अपनी जान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 1929और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,81,583 हो गई है। राज्य में बुधवार को 249 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1022 लोगों ने घरों में पृथकवास पूर्ण किया है। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित नौ लोगों की मौत हुई है। 

इसे भी पढ़ें: ब्रिक्स देशों के मंत्रियों के साथ हुई बैठक में बोले पटेल, महामारी के कारण बुरी तरह प्रभावित हुआ है पर्यटन क्षेत्र 

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आज संक्रमण के 1929 मामले आए हैं। उनमें रायपुर जिले से 185, दुर्ग से 79, राजनांदगांव से 115, बालोद से 83, बेमेतरा से 49, कबीरधाम से 56, धमतरी से 75, बलौदाबाजार से 50, महासमुंद से 65, गरियाबंद से 30, बिलासपुर से 134, रायगढ़ से 235, कोरबा से 64, जांजगीर-चांपा से 202, मुंगेली से 50, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से दो, सरगुजा से 60, कोरिया से 39, सूरजपुर से 35, बलरामपुर से 22, जशपुर से 26, बस्तर से 43, कोंडागांव से 70, दंतेवाड़ा से 45, सुकमा से 56, कांकेर से 39, नारायणपुर से दो, बीजापुर से 16 तथा अन्य राज्य के दो नये मरीज हैं। 

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी 

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 1,81,583 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अबतक 1,57,480 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, फिलहाल 22,167 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से1936 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 40,890 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 547 लोगों की मौत हुई है।

प्रमुख खबरें

Dekh Dilli Ka Haal: कृष्णा नगर में कितना हुआ काम, किन मद्दों पर वोट करेगी जनता

जिला प्रभारी मंत्री पद विवाद पर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री करेंगे फैसला : Aditi Tatkare

दिल्ली उच्च न्यायालय ईडी के समन के विरूद्ध Kejriwal की याचिका पर 23 अप्रैल को करेगा सुनवाई

Akhilesh ने महाकुंभ में कैबिनेट बैठक को लेकर आलोचना की, इसे सियासी कदम करार दिया