उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 102 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 602 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 29, 2020

देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार को 102 नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने से प्रदेश में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 602 पर पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों में से सर्वाधिक 55 मरीज अकेले देहरादून जिले के हैं जबकि अल्मोडा में 15, बागेश्वर और टिहरी में आठ-आठ, उधमसिंह नगर और हरिद्वार में चार-चार, नैनीताल में तीन, पौडी और रूद्रप्रयाग में दो-दो तथा पिथौरागढ में एक मरीज है। बुलेटिन में बताया गया है कि ताजा मामलों में ज्यादातर मरीज बाहर से यात्रा करके प्रदेश में आए हैं। प्रदेश में 89 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब भी 505 लोगों का इलाज चल रहा है। 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 178 बढ़कर 2711 हुए 

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के पांच मरीजों की मौत भी हो चुकी है जिनमें से तीन की मौत कोविड-19 की वजह से न होकर अन्य बीमारियों से हुई हैं जबकि एक अन्य की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। बृहस्पतिवार को भी कोरोना वायरस से संक्रमित एक कैंसर रोगी की मौत हुई थी और उसकी मौत की सही वजह अभी पता नहीं चली है।

प्रमुख खबरें

NCL ने मध्य प्रदेश में कोयला खनन के लिए बस्ती को स्थानांतरित करने की योजना बनाई

चीन की अपारदर्शी व्यापार प्रथाओं के कारण भारत को RCEP से बहुत कम लाभ: जीटीआरआई

Kailash Gahlot Quits AAP । आम आदमी पार्टी की दिशा और दशा पर कैलाश गहलोत ने उठाए सवाल

Margashirsha Amavasya 2024: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या? इस दिन शिवलिंग पर जरुर अर्पित करें ये चीजें, घर में बनीं रहती है सुख-शांति