भोपाल। एमपी के इंदौर और भोपाल में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। इंदौर में कोरोना के फिलहाल 3 नए मरीज सामने आए है। पिछले 9 दिनों में 44 पॉजिटिव मरीजो की पहचान हुई है। इसमें 3 बच्चे शामिल है। जिले में एक्टिव केस की संख्या 48 है।
भोपाल में 5 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। 10 साल का एक बच्चा भी पॉजिटिव मिला है। पिछले 10 दिनों 79 केस मिल चुके हैं। भोपाल में एक्टिव मरीजों की संख्या 73 हो गई है। कोरोना को लेकर प्रशासन सख्ती बरत रहा है। सेकेंड डोज नहीं लगवाने वाले लोगों पर सख्ती होगी।
इसे भी पढ़ें:मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने अगले साल जनवरी-फरवरी में होने वाले पंचायत चुनाव पर रोक लगाने से किया इंकार
राजधानी भोपाल में शहरी क्षेत्रों को फुली वैक्सीनेटेड करने के लिए आज से डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा। आज से हर रोज 8 वार्डों में घर-घर जाकर वैक्सीनेशन होगा।
आपको बता दें 8 अर्बन हेल्थ ब्लॉक की प्लानिंग के अनुसार वैक्सीनेशन किया जाएग। घर-घर जाकर वैक्सीनेशन की जानकारी और लोगों को सेंटर तक लाने का काम किया जाएगा। दिसंबर तक 100 फीसदी टीकाकरण का टारगेट है।
इसे भी पढ़ें:औसत दर्जे का होना ठीक बात है: ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने अपने स्कूल के छत्रों को लिखे पत्र में कहा था
दरअसल इंदौर में विदेश से जाने वाले यात्रियों को कोरोना टेस्ट कराने के लिए पहले 3450 रुपए देने होते थे। अब विदेश जाने वाले यात्रियों की इंदौर एयरपोर्ट पर 3150 रुपए में जांच होगी।
वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कोरोना की जांच में ली जाने वाली रॉयल्टी को खत्म कर दिया है। कोरोना टेस्ट 300 रुपए कम में एयरपोर्ट पर शुरू होगा। विदेश जाने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य है।