कोरोना वायरस के कारण भारत-ईयू सम्मेलन की तारीखें बदलेंगी: विदेश मंत्रालय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 05, 2020

नयी दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि इसी महीने होने वाले भारत-यूरोपीय संघ (ईयू) शिखर सम्मेलन के कार्यक्रम को कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण पुनर्निर्धारित किया जाएगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ ने कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर स्वास्थ्य अधिकारियों के परामर्श को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रुसेल्स यात्रा के कार्यक्रम को पुनर्निर्धारित करने का फैसला किया है। उन्होंने यह भी कहा कि ईरान में किसी भारतीय नागरिक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का मामला सामने नहीं आया है।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक ने विधानसभा में कोरोना वायरस से निपटने के लिए एहतियाती कदम उठाने का किया अनुरोध

उन्होंने कहा कि दुनिया भर में भारतीय दूतावास भारतीयों की मदद करने के लिए तैयार हैं। राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा को लेकर वैश्विक निकायों द्वारा की जा रही आलोचना पर कुमार ने कहा कि दिल्ली में स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है और कानून प्रवर्तन एजेंसियां अपनी ओर से ​​पूरी कोशिश कर रही हैं। दिल्ली हिंसा पर तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन की आलोचनात्मक टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ये उनके राजनीतिक एजेंडे से प्रेरित हैं। अमेरिका-अफगान शांति समझौते के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के समग्र विकास के लिए भारत उसे समर्थन देना जारी रखेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान जा रहे चीनी पोत से कांडला बंदरगाह पर भारतीय अधिकारियों द्वारा ‘ऑटोक्लेव’ जब्त किए जाने पर भारत ने चीन को अपनी चिंताओं से अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि बरामद ‘ऑटोक्लेव’ का सैन्य इस्तेमाल किया जा सकता है।

प्रमुख खबरें

शीतकालीन सत्र के दौरान स्थगन, व्यवधान के कारण बर्बाद हुए 65 घंटे, छाया रहा अडानी-सोरोस का मुद्दा

Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र विधानसभा ने 33,788.40 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगों को किया पारित, मासिक सहायता बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी

Sports Recap 2024: इस साल कोहली- रोहित सहित इन खिलाड़ियों के घर गूंजी किलकारी, विदेशी प्लेयर्स भी शामिल

अपने विवादित भाषणों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं Parvesh Verma, दिल्ली दंगों में लगे थे गंभीर आरोप