Gujarat में नहीं है कोरोना वायरस की स्थिति चिंताजनक: Health Minister Patel

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 29, 2023

गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति चिंताजनक नहीं है क्योंकि कोविड-19 के उपस्वरूप ‘जेएन.1’ से संक्रमित हुए 36 में से 22 मरीज अब तक घरों में पृथकवास के दौरान स्वस्थ हो गये।

पटेल ने गांधीनगर में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गुजरात में फिलहाल कोविड-19 के 66 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें 47 अहमदाबाद में, 10 राजकोट में, चार गांधीनगर में तथा एक-एक दाहोद, गिर सोमनाथ, कच्छ, मोरबी और साबरकांठा जिलों में हैं।

उन्होंने बताया कि इन 66 मरीजों में केवल दो अस्पताल में भर्ती हैं , बाकी का घर पर ही उपचार चल रहा है। गुजरात सरकार के प्रवक्ता पटेल ने कहा कि राज्य हर पाजिटिव मामले का जीनोम अनुक्रमण कराता है तथा पुष्टि के लिए दिल्ली के साथ ब्योरा साझा करता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले सप्ताह, हमने सभी पाजिटिव नमूनों का जीनोम अनुक्रमण किया था तथा उपस्वरूप का पता करने के वास्ते पुष्टि के लिए दिल्ली को एक रिपोर्ट भेजी। कल हमें दिल्ली से रिपोर्ट मिली, उसके अनुसार 36 व्यक्ति जेएन.1 उपस्वरूप से संक्रमित पाये गये। उनमें से 22 घरों में पृथक वास के दौरान स्वस्थ हो गये जबकि 14 अब भी घर पर पृथक वास में हैं।’’

उन्होंने कहा कि आंकड़े दर्शाते हैं कि नये उपस्वरूप से संक्रमित लोगों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं हुई। पटेल ने कहा, ‘‘घबराने की जरूरत नहीं है। लोगों को थोड़ा अतिरिक्त सावधानियां बरतने की जरूरत है।

गुजरात में कोरोना वायरस की स्थिति चिंताजनक नहीं है। चूंकि हम हर पाजिटिव मरीज का जीनोम अनुक्रमण करते हैं तो अन्य राज्यों की तुलना में गुजरात में जेएन.1 उपस्वरूप के मामले अधिक हैं।

प्रमुख खबरें

निश्चित तौर पर मनमोहन सिंह का दयालुता के साथ मूल्यांकन करेगा इतिहास: खरगे

Manmohan Singh Passes Away| भारत के लिए डॉ. सिंह के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा , RSS ने जताया शोक

Mirza Ghalib Birth Anniversary: शायरी और गजल के शिखर फनकार थे मिर्ज़ा गालिब

PM Narendra Modi ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, परिवार को दी सांत्वना