T20 World Cup 2022 में कोरोना वायरस की दस्तक, ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा हुए संक्रमित

By अंकित सिंह | Oct 25, 2022

टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है। इन सब के बीच ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इसके साथ ही कोरोना वायरस ने टी-20 विश्वकप में अपनी दस्तक दे दी है। जानकारी के मुताबिक एडम जम्पा को कोविड-19 के लक्षण हैं। एडम जम्पा को हल्के लक्षण है। इससे पहले आयरलैंड के एक खिलाड़ी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। हालांकि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला खेला था। T20 विश्वकप में इस बार कोरोना संक्रमित खिलाड़ियों को भी खेलने दिया जा रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: आखिर दिनेश कार्तिक ने अश्विन से क्यों कहा, शुक्रिया मुझे बचाने के लिए


एडम जंपा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं जिससे उनका मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ गत चैंपियन टीम के टी20 विश्व कप मुकाबले में खेलना संदिग्ध है। जंपा में गंभीर लक्षण नजर नहीं आ रहे लेकिन इस बड़े मुकाबले में उनके खेलने को लेकर चिंता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियम कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने वाले खिलाड़ी को मैच में हिस्सा लेने से नहीं रोकते। हाल में आयरलैंड के जॉर्ज डॉकरेल कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में खेले थे। ऑस्ट्रेलिया के टॉस से ठीक पहले जंपा के मैच में खेलने पर फैसला करने की संभावना है।

 

इसे भी पढ़ें: बिन्नी बोले- विश्वकप से 10 दिन पहले बुमराह के चोटिल होने को नजरअंदाज नहीं कर सकते


मेजबान टीम अगर जंपा को नहीं खिलाने का फैसला करती है तो एश्टन एगर को खेलने का मौका मिल सकता है। पिछले टी20 विश्व कप में सिर्फ एक मैच खेलने वाले एगर भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में खेले थे। सिडनी में अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 89 रन की हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए श्रीलंका को बड़े अंतर से हराना होगा।

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा