By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2021
आगरा (उप्र)| केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश इकाई के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से विश्व की अर्थव्यवस्था ठप हो गयी थी,लेकिन अब धीरे-धीरे संक्रमण से मुक्ति मिल रही है।
प्रधान ने कहा कि पिछले दो वर्ष में पेट्रोलियम क्षेत्र में जो निवेश होना था वो नहीं हुआ है, जिससे कच्चे तेल के दामों में बड़ा उछाल आया है और इससे पट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़े हैं।
सर्किट हाउस में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर माल्यार्पण करने के बाद प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरदार पटेल के विचारों के आधार पर सरकार चला रहे हैं और यही पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि है।