कोरोना वायरस: इंडिगो के कर्मचारियों के लिए बुरी खबर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 19, 2020

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) समेत अन्य वरिष्ठ कर्मियों के वेतन में 25 प्रतिशत की कटौती करेगी।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस का असर, स्पाइसजेट ने अप्रैल अंत तक रद्द की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

कोरोना वायरस संकट के विमानन क्षेत्र पर व्यापक असर को देखते हुए कंपनी के सीईओ रणजय दत्ता ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की। दत्ता ने कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में कहा, ‘‘ आय में बड़ी गिरावट के चलते वर्तमान में विमानन उद्योग के वजूद पर ही आन पड़ी है।

ऐसे में हमें हमारी नकदी की स्थिति को ध्यान में रखकर चलना होगा ताकि हमें नकदी संकट का सामना ना करना पड़े।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हमें खेद के साथ यह बताना पड़ रहा है कि श्रेणी ए और बी के कर्मचारियों को छोड़कर सभी के वेतन में कटौती की व्यवस्था की गयी है। यह व्यवस्था एक अप्रैल 2020 से लागू होगी।’’

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में खत्म हो सकती हैं इतनी नौकरियां

कंपनी के ए और बी श्रेणी के कर्मचारियों का वेतन कम है और उसके सबसे अधिक कर्मचारी इन्हीं श्रेणियों के हैं। दत्ता ने कहा, ’’वह स्वयं के वेतन में सबसे अधिक 25 प्रतिशत की कटौती कर रहे हैं।

 इसे भी पढ़ें: Yes Bank: मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने अनिल अंबानी से की पूछताछ

कंपनी में वरिष्ठ उपाध्यक्षों के पद पर काम करने वालों के वेतन में 20 प्रतिशत, उपाध्यक्षों और कॉकपिट दल के लोगों के वेतन में 15 प्रतिशत, सहायक उपाध्यक्ष, डी श्रेणी और चालक दल के सदस्यों के वेतन में 10 प्रतिशत और सी श्रेणी के कर्मचारियों के वेतन में पांच प्रतिशत की कटौती होगी। उन्होंने कहा कि वह जानतें हैं कि यह उसके कर्मचरियों के परिवारों के लिए मुश्किल का समय है।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा