कोरोना वायरस: अंडमान-निकोबार में पांच नए मामले सामने आए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 02, 2022

पोर्ट ब्लेयर। अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आए और इसी के साथ केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,733 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि संक्रमित पाए गए नए मरीजों में से तीन ने हाल में यात्रा की थी। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में दो और लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं तथा इसी के साथ संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,587 हो गई है।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमणके 279 नये मामले सामने आये

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से किसी मरीज की मौत का मामला सामने नहीं आया और केंद्रशासित प्रदेश में मृतक संख्या 129 बनी हुई है तथा 17 उपचाराधीन मामले हैं। अधिकारी ने कहा कि अंडमान-निकोबार में अब तक 5,93,063 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया है, जिनमें से 2,93,475 लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। प्रशासन ने कोविड-19 का पता लगाने के लिए अभी तक 6.66 लाख नमूनों की जांच की है और लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 1.16 प्रतिशत है।

प्रमुख खबरें

मौसम विज्ञान विभाग का का दावा, 1901 के बाद से 2024 भारत में रहा सबसे गर्म साल

सनातन धर्म वाली टिप्पणी पर कायम हूं, बीजेपी के हमलों के बीच पिनाराई विजयन ने एक फिर किया साफ

Sydney Test Weather Report: सिडनी टेस्ट में बारिश बनेगी टीम इंडिया के लिए मुसीबत, जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

मुंबई में नए साल पर 89 लाख रुपये के ट्रैफिक चालान जारी, 17,800 वाहन चालकों पर जुर्माना