पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले 6000 के करीब पहुंचे, इमरान ने लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 15, 2020

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 272 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 6,000 के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री इमरान खान ने महामारी से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को बढ़ाकर इस महीने के आखिर तक कर दिया। पिछले 24 घंटों के दौरान 272 नए मामलों के साथ देश में कोरोना वायरस के रोगियों की संख्या 5,988 हो गई।

इसे भी पढ़ें: द्वितीय विश्वयुद्ध के सैनिक रहे 99 वर्षीय ब्राजीलियाई ने कोरोना से जीती जंग

इस बीच 11 मौतें होने के बाद कुल मृतकों की संख्या 107 पहुंच गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि पंजाब में 2,945 मामले दर्ज किए गए, जबकि सिंध में 1,518, खैबर-पख्तूनख्वा में 865, बलूचिस्तान में 240, गिलगित-बाल्टिस्तान में 236, इस्लामाबाद में 140 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 46 मामले दर्ज किए गए। अब तक देश में 1,446 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं और 107 मौतें हो चुकी हैं। अधिकारियों ने अब तक 73,439 जांच की हैं, जिनमें पिछले 24 घंटों में 3,380 शामिल हैं। प्रधानमंत्री खान ने मंगलवार को लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाते हुए कहा कि जारी प्रतिबंधों ने घातक कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में मदद की है।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा