कोरोना वायरस: राजनयिकों समेत काबुल से भारत लौटे 31 भारतीय, पृथक केंद्र भेजे गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2020

नयी दिल्ली। अफगानिस्तान से राजनयिकों और आईटीबीपी कर्मियों समेत 31 भारतीयों को लेकर एक विशेष विमान सोमवार को यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा। अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते इन यात्रियों को एक पृथक केंद्र भेज दिया गया। अधिकारियों ने पहले कहा था कि विमान में कुल 35 लोगों को लाया गया है। अधिकारी ने बताया कि इन्हें ‘काम एयर’ की उड़ान से काबुल से यहां लाया गया। उनका विमान दोपहर बाद दो बजकर 40 मिनट पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “काबुल से आए विशेष विमान में 31 यात्री थे जिनमें चार राजनयिक, 26 आईटीबीपी कर्मी और एक नागरिक शामिल है।” उन्होंने कहा कि इनमें कोरोना वायरस के लक्षणों की जांच के लिये नमूने लिये जाएंगे। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मुख्य दूतावास परिसर तथा हेरात, कंधार, जलालाबाद और मजार-ए-शरीफ स्थित चार वाणिज्य दूतावास की सुरक्षा के लिये भारत-तिब्बत सीमा पुलिस को तैनात किया गया है। हवाई अड्डे पर ही यात्रियों के तापमान की जांच की गई तथा उन्हें दक्षिणपश्चिम दिल्ली के छावला इलाके में पृथक केंद्र भेज दिया गया। इस केंद्र में इटली के रोम से लाए गए 481 भारतीय मौजूद हैं।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी