लखनऊ। मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि प्रदेश में
कोरोना टीकाकरण का कार्य
भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप संचालित किया जाएगा। सरकारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कल पांच जनवरी को पूरे प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। उन्होंने पूरी प्रतिबद्धता से पूर्वाभ्यास का निर्देश देते हुए कहा कि इससे टीकाकरण को सुगमतापूर्वक संचालित करने में सुविधा होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद स्तर इस सम्बन्ध में किए जा रहे कार्यों की नियमित समीक्षा की जाए। उन्होंने टीके के सुरक्षित स्टोरेज, प्रभावी कोल्ड चेन व्यवस्था तथा सुगम परिवहन के लिए सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में प्रतिदिन 1.5 लाख नमूनों की जांच हो। उन्होंने कोविड-19 के उपचार एवं बचाव की प्रभावी व्यवस्था को बनाये रखने के निर्देश दिए हैं।