By अंकित सिंह | Jul 05, 2021
देश में भले ही कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखी जा रही है। लेकिन खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। राष्ट्रीय राजधानी में भी कोरोना वायरस के मामलों में कमी को देखते हुए बाजारों को खोलने की अनुमति दी गई थी। हालांकि दिल्ली के कई ऐसे बाजार हैं जहां कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इन बाजारों में भीड़ बेकाबू नजर आ रही है जबकि कोरोना प्रोटोकॉल का बिल्कुल भी पालन नहीं होता दिखाई दे रहा है।
इससे पहले लक्ष्मीनगर इलाके के कई बाजारों को बंद करने का निर्देश दिया गया था। हालांकि दुकानों के लिखित आश्वासन के बाद उन्हें फिर से खोलने की इजाजत दी गई है। दूसरी ओर दिल्ली के मशहूर सदर बाजार के रुई मंडी को भी बंद करने का आदेश दिया गया है। 5 और 6 जुलाई को इसे बंद करने का आदेश दिया गया था। कई बाजारों में पाया जा रहा है कि ठेले वाले, वेंडर्स और आम पब्लिक कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।