कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ, लोगों को निरंतर जागरूक करने की जरूरत: योगी

By अंकित सिंह | Jun 03, 2021

कोरोना वायरस के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं और तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। इन सब के बीच आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नगर निगम के नवनिर्वाचित सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में कोरोना को लेकर भी बातें कहीं। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम लोगों को निरंतर जागरूक करते रहें क्योंकि कोरोना पूरी तरह से ख़त्म नहीं हुआ है। हमने उसे कुछ हद तक नियंत्रित किया है। भीड़ ना होने दीजिए, सरकार ने जो नियम बनाएं हैं लोगों से उसका पालन करवाएं। इससे हम तीसरी लहर को आने से पहले ही नियंत्रित कर लेंगे। आपको बता दें कि एक वक्त था जब उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले 38000 के आसपास प्रतिदिन चले गए थे। हालांकि अब स्थिति काबू में नजर आ रही है। प्रतिदिन लगभग 15 साल के आसपास नए मामले सामने आ रहे हैं। मौत के आंकड़ों में भी कमी देखी जा रही है।


प्रमुख खबरें

सच ही तो है- अंबेडकर जी सम्मान का विषय हैं फैशन का नहीं

राजस्थान में अगले सप्ताह हो सकती है बारिश

Rahul Gandhi की भारत जोड़ो यात्रा में अर्बन नक्सल, महाराष्ट्र विधानसभा में फडणवीस का बड़ा खुलासा, काठमांडू में हुई एक बड़ी मीटिंग

Christmas 2024 Special: ये हैं 10 बॉलीवुड फ़िल्में जिनमें क्रिसमस के लिए एकदम सही माहौल दिखाया गया