कोरोना अस्पतालों को पूरी क्षमता के अनुरूप संचालित किया जाए: योगी आदित्यनाथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 10, 2020

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को सभी कोविड-19 चिकित्सालयों को पूरी क्षमता के अनुरूप संचालित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को यहां लोक भवन में एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षण प्रयोगशालायें पूरी क्षमता के अनुसार कार्य करें। बुधवार को प्रदेश में की गई एक लाख 49 हजार से अधिक नमूनों की जांच का संज्ञान लेते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक संख्या में आरटीपीसीआर तथा रैपिड एन्टीजन टेस्ट किए जाएं। मुख्यमंत्री ने प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर नगर तथा गोरखपुर पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्य योजना बनाकर इन जिलों की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए।प्रयागराज में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में कुम्भ के समय निर्मित एकीकृत कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर का उपयोग कोविड-19 के नियंत्रण में किया जाए। 

इसे भी पढ़ें: अखिलेश ने भाजपा सरकार पर लगाया आरोप, कहा- निजीकरण कर नौजवानों के रोजगार के अवसरों को बेच दिया


आदित्यनाथ ने सभी कोविड-19 चिकित्सालयों को पूरी क्षमता के अनुरूप संचालित करने के निर्देश देते हुये कहा कि इसके लिए आवश्यकतानुसार श्रमशक्ति में वृद्धि की जाए,यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविड-19 के गम्भीर रोगियों को अस्पतालों में भर्ती किए जाने के सम्बन्ध में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने उपचार व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश देते हुए कहा कि मृत्यु दर में और कमी लायी जाए।

प्रमुख खबरें

Sri Lanka के राष्ट्रपति नयी संसद के उद्घाटन सत्र में सरकार का लिखित नीतिगत दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे

Nigeria के ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ नाइजर पुरस्कार से सम्मानित होंगे PM Narendra Modi

Pakistan में सुरक्षा चौकी पर हुए घातक हमले में सात लोगों की मौत की आशंका

मैकग्रा ने ऑस्ट्रेलिया को ‘भावनात्मक’ Kohli के खिलाफ ‘कड़ा रुख’ अपनाने को कहा