कोरोना संकट में बदल गया स्कूलों में पढ़ाई का स्वरूप, बाल आयोग ने स्कूल शिक्षा विभाग को सौंपी गाइडलाइन

By दिनेश शुक्ल | Jun 01, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग 15 जुलाई से स्कूलों को खोलने की तैयारी कर रहा है। प्रदेश के स्कूल 15 जुलाई से खुल सकते हैं, लेकिन बाल आयोग ने स्कूल शिक्षा विभाग को सितंबर में स्कूल खोलने के लिए गाइडलाइन सौंपी है। इस गाइडलाइन के तहत 55 सीटर स्कूल बस में केवल 25 बच्चों को ही बिठाए जाने के लिए कहा गया है, साथ ही क्लास में 6 फीट की दूरी पर बच्चों को मास्क लगाकर बैठाने की व्यवस्था करने को कहा गया है। बाल आयोग ने जुलाई की जगह सितंबर में स्कूल खोले जाने के निर्देश दिए हैं। जब तक कोरोना महामारी की स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक पहली से पांचवीं तक के बच्चों की कक्षाएं ना लगाई जाए। वहीं छठवीं से 12वीं तक की कक्षाएं सितंबर से शुरू की जाए। प्रायमरी कक्षाओं की पढ़ाई ऑनलाइन ही पूरी कराई जाए। प्रत्येक कक्षा में 30 फीसदी बच्चों को 2 दिन के अंतर से बुलाया जाएं और उन्हें होमवर्क ज्यादा से ज्यादा दिया जाय।

 

इसे भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने की दिग्विजय सिंह के खिलाफ सीबीआई जाँच की माँग, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखा पत्र

मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन तैयार की है। इसे आयोग ने स्कूल शिक्षा विभाग को सौंप कर पालन कराने की अनुशंसा भी की है। आयोग ने स्कूल प्रबंधन, शिक्षक, यातायात, बच्चे और अभिभावक सभी के लिए गाइडलाइन तैयार की है। बाल आयोग की गाइडलाइन में स्कूल प्रशासन से अपील की गई है कि, स्कूलों को सेनेटाइज किया जाए। पीने के पानी की और हाथ धोने की समुचित व्यवस्था स्कूलों में कराई जाए। बच्चों के बैठने के बीच 6 फीट की दूरी रखी जाए। इसके साथ ही विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जाए। स्कूल का शौचालय साफ सुथरा हो, जिसकी सफाई दिन में दो-तीन बार होनी चाहिए। यूनिफॉर्म जूते- मोजे अनिवार्य नहीं होना चाहिए, जिससे विद्यार्थी खुले कपड़े एवं सामान्य जूते-चप्पल पहनकर उपस्थित हो सकें।


प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा