भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बेलगाम हो गई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1577 कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 5044 पहुंच गई है। प्रदेश के 52 मे से 47 जिलों में कोरोना पहुंच गया है।
राजधानी भोपाल में 28 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं। बच्चों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। जीएमसी और स्वास्थ्य विभाग के 4-4 डॉक्टर संक्रमित मिले हैं।
इसे भी पढ़ें:भारत में कोविड-19 के 1,41,986 नए मामले, 285 मरीजों की मौत
इंदौर और भोपाल कोरोना के हॉट स्पॉट बने हुए है। इन दोनो ही जगह कोरोना संक्रमण आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है। इंदौर में शुक्रवार को 618 कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे में 347 कोरोना मरीज मिले।
वहीं ग्वालियर में कोरोना मरीजों के मिलने का आंकड़ा त्रिपल डिजिट में पहुंच गया है। शुक्रवार को 111 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। इसी कड़ी में जबलपुर में शुक्रवार को 96 संक्रमित मिले। शुक्रवार को मिले मरीजों में 1138 मरीज कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके हैं। बावजूद इसके कोरोना संक्रमित हो गए।
इसे भी पढ़ें:भाजपा नेता ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से जावेद हबीब के पार्लर बंद करवाने की मांग की
दरअसल भोपाल में जनवरी महीने के शुरुआती 6 दिन में 42 गुना संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है। भोपाल में 1 जनवरी को सिर्फ 16 कोरोना के केस मिले थे जो, पिछले 6 दिनों में बढ़कर 672 पर पहुंच गए हैं।