गुजरात में कोरोना के मामले बढ़कर 13,273 हुए, मृतकों की संख्या 800 के पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 22, 2020

अहमदाबाद। गुजरात में शुक्रवार को कोविड-19 के 363 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस संक्रमण के मामले बढ़कर 13,273 हो गए। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि पिछले 24 घंटे में और 29 संक्रमित लोगों की मृत्यु हो गई जिससे इस रोग से मरने वालों की संख्या अब 802 हो गई है। उन्होंने बताया कि 392 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई जिसके साथ ही गुजरात में अब तक 5,880 लोग ठीक हुए हैं। रवि ने कहा कि राज्य में स्वस्थ होने की दर क्रमिक रूप से सुधर रही है और अब यह 44.3 फीसद है। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘पिछले 24 घंटे में स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दिये गये 392 मरीजों की संख्या इस दौरान सामने आये 363 नये मरीजों की संख्या से अधिक है। अब तक कुल 5880 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर अब 44.3 फीसद हो गयी है जो एक अच्छा संकेत है।’’ नये 363 मरीजों में 275 अकेले अहमदाबाद जिले के हैं जबकि सूरत से 29, वड़ोदरा से 21 तथा साबरकांठा से 11 मामले सामने आये। राज्य में पिछले 24 घंटे में जिन 29 मरीजों की जान गयी उनमें से 26 तो अहमदाबाद के थे। अब तक कुल 1,72,562 लोगों के नमूनों की जांच की गई है। राज्य में अबतक जितने मामले आये हैं उनमें 9724 अहमदाबाद के हैं।

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ

संतरे के छिलके पानी में उबालने के बाद इस तरह से करें इस्तेमाल, मिलेंगे अनगिनत फायदे, गार्डनिंग में आएगा काम