देश में कोरोना मरीजों की संख्या 2500 के पार, अब तक 62 की मौत, पिछले 24 घंटे में आए 478 नए केस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 03, 2020

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस मामलों की संख्या में 478 की बढ़ोतरी हुई है। देश में कोरोना संक्रमण के अब तक 2547 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 62 मरीजों की मौत हुयी और 162 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। पिछले 24 घंटों में 12 मरीजों की मौत हुयी है। कोरोना के संक्रमण की श्रंखला को तोड़ने के लिये लागूदेशव्यापी बंद (लोकडाउन) को कारगर उपाय बताते हुये स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि संक्रमण के मामलों में जो बढ़ोतरी पिछले कुछ दिनों में हुयी है, उसका मुख्य कारण एक खास घटना रही। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि पिछले दिनों दिल्ली स्थित निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने वालोंमें से अब तक कुल 647 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। ये लोग 14 राज्यों के हैं। नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया गया कि पिछले दो दिनों में तबलीगी जमात के 647 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। ये लोग असम, अंडमान निकोबार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: विश्व भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 50,000 पार हुई, अमेरिका-स्पेन में संकट गहराया

अग्रवाल ने कहा कि अगर इस घटना को छोड़ दें तो लॉकडाउन और इस दौरान सामाजिक मेलजोल से दूरी(सोशल डिस्टेंसिंग) के उपायों के कारणनये मामलों की गति मे इजाफा नहीं हो रहा था। अग्रवाल ने देशवासियों से अपील की, ‘‘हम सभी को यह समझना होगा कि हम एक संक्रामक बीमारी से जूझ रहे हैं, ऐसे में इससे निपटने के उपायों का पालन में करने में मामूली सी चूक हमारे सारे प्रयासों को व्यर्थ साबित कर देती है।

प्रमुख खबरें

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा

एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे और अजित पवार ने शरद पवार की पीठ में छुरा घोंपा : Revanth Reddy

भाजपा ने राजनीतिक परिवार से आने वाले Satyajit Deshmukh को शिराला विधानसभा सीट से घोषित किया अपना उम्मीदवार