गुजरात में कोरोना के मामले 25000 के पार, अब तक 1561मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2020

अहमदाबाद। गुजरात में बुधवार को कोविड-19 के 520 नये मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 25,148 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार कोविड-19 से 27 और लोगों की मौत होने के साथ राज्य में अब तक कुल 1,561, लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं। जिन 27 नये मरीजों मौत हुई है उनमें 22 अहमदाबाद से थे। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 6,149 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 69 लोगों को जीवन रक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) पर रखा गया है। विभाग के अनुसार उपचार के बाद गत 24घंटे में 348 मरीजों को स्वस्थ हो जाने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई। इसके साथ ही राज्य में 17,438 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं। गुजरात में नये मरीजों में अकेले अहमदाबाद में 330 नये मरीज सामने आये और जिले में कोरोना वायरस के मामले 17,629 हो गये। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अहमदाबाद में कोविड-19 के 22 और मरीजों की मौत होने साथ ही अहमदाबाद जिले में अब तक 1253 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। इस जिले में बुधवार को 223 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ ही जिले में अब तक 12280 ठीक हो चुके हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना मरीजों को सस्ते उपचार देने के लिए महाराष्ट्र, गुजरात जैसे कई राज्यों ने किया निजी क्षेत्र के साथ समझौता


बुधवार को जिन मरीजों की मौत हुई है उनमें दो वड़ोदरा से, आणंद, भरूच और गांधीनगर से एक एक मरीज थे। राज्य में बुधवार को 33 में से 26 जिलों में कोरोना वायरस के नये मामले सामने आये। विभाग के अनुसार राज्य में अब तक 3,03,671 नमूनों का परीक्षण हुआ है।

प्रमुख खबरें

Manipur Curfew imposed | मणिपुर के 7 जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया, 6 लोगों के मृत पाए जाने के बाद इंटरनेट बंद कर दिया गया

Mumbadevi Assembly Election: मुंबादेवी में शाइना और अमीन पटेल के बीच मुख्य मुकाबला, समझिए समीकरण

CM Yogi के बटेंगे तो कटेंगे नारे का कंगना रनौत ने किया समर्थन, बोलीं- विपक्ष की बंटवारे की साजिश नाकाम हो रही

Maharashtra Election | महाराष्ट्र के लोगों को ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसे नारों से भड़काया नहीं जा सकता, राज बब्बर का बीजेपी पर तीखा हमला