IIM Bodhgaya का छठा दीक्षांत समारोह आज, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगें मुख्य अतिथि

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 07, 2024

गया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को बिहार के गया जिला के बोधगया स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के छठे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

  सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (मगध प्रमंडल) के उपनिदेशक दीपक चंद्र देव ने बताया कि उपराष्ट्रपति रविवार पूर्वाह्न 11 बजकर 20 मिनट पर विशेष विमान से बोधगया हवाई अड्डा पहुंचेंगे और महाबोधि मंदिर में दर्शन करने के बाद आईआईएम, बोधगया के छठे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

दीक्षांत समारोह में भाग लेने के बाद उपराष्ट्रपति अपराह्न करीब सवा दो बजे यहां से रवाना हो जाएंगे। उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर गया जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए हैं।

प्रमुख खबरें

पाक: खैबर पख्तूनख्वा में तीन अभियानों में 13 आतंकवादी मारे गए, एक सैन्य अधिकारी की मौत

मोदी रविवार को गाजियाबाद में नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे

जब मनमोहन ने कहा था, इतिहास मेरे प्रति दयालु होगा

रुपया शुरुआती कारोबार में आठ पैसे की गिरावट के साथ सर्वकालिक निचले स्तर 85.35 पर