राजगढ़। मध्य प्रदेश में राजगढ़ शहर के ज्योति काॅन्वेंट स्कूल में गुरुवार को भारत माता की तस्वीर लगाने की बात पर बवाल मच गया। स्कूल प्रबंधन तस्वीर लगाने की मना करते रहे और मौजूद छात्र सहित अन्य लोगों ने भारत माता के जयकारे लगाते हुए प्राचार्य कार्यालय में तस्वीर लगा दी। वहीं फीस वसूली को लेकर अभिभावकों ने भी नाराजगी जताई।
अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय प्रबंधन प्रोजेक्ट जमा करने का बहाना लेकर फीस के लिए दबाव बना रहा है, साथ ही फीस जमा न करने पर कम नंबर देने की धमकी दे रहे है। कार्यालय में मौजूद छात्र सहित अन्य ने प्राचार्य से भारत माता की तस्वीर लगाने की बात कही तो वह इसके लिए राजी नहीं दिखाई दिए। इस बात उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस अफसरों की मौजूदगी में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के पूर्व जिला संयोजक अजय ठाकुर, राम भील, अर्पित शर्मा सहित अन्य ने नारेबाजी करते हुए कार्यालय में भारत माता की तस्वीर लगाकर जयकारे लगाए।