शिवराज सिंह चौहान के मंत्री का विवादित बयान, कहा- ठाकुरों की औरतों को घर से खींचकर बाहर निकालो...

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 26, 2021

अनूपपुर (मप्र)। मध्य प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने विवादास्पद टिप्पणी करते हुए कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने एवं पुरुषों के साथ समानता हासिल करने के लिए उच्च जाति की महिलाओं को भी घर से खींचकर बाहर निकालो और उनसे काम कराओ। उन्होंने बुधवार को अनूपपुर जिले में महिलाओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय बोली में वहां मौजूद लोगों के ठहाकों के बीच यह बात कही। सिंह ने आरोप लगाया, ‘‘बड़े-बड़े ठाकुर-ठकार अपने घर की महिलाओं को समाज में कंधे से कंधा मिलाकर चलने नहीं देते हैं।

इसे भी पढ़ें: MP बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

बड़े-बड़े लोग अपने घर की महिलाओं को घरों तक सीमित करके रखते हैं, जबकि हमारे गांव की (समाज के निचले तबके की) महिलाएं खेतों में जाती हैं और घर का काम भी करती हैं।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘समानता लाना है तो उच्च जाति की महिलाओं को भी घर से खींचकर बाहर निकालो और उनसे भी काम कराओ। तभी समानता आएगी।’’ मंत्री ने कहा, ‘‘जब समाज में पुरुष और महिलाएं बराबर हैं तो दोनों को समान तरीके से काम करना चाहिए। महिलाएं अपनी ताकत का एहसास करें और पुरुषों के साथ काम करें और आगे बढ़ें।

प्रमुख खबरें

हरियाणा के पंचकूला में होटल की पार्किंग में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

गाजा में इजराइली हमलों में 22 लोगों की मौत

‘दिल्ली के प्रति इतनी नफरत क्यों?’, अरविंद केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस की झांकी को शामिल न करने पर केंद्र पर निशाना साधा

Christmas Travel Destinations: क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचे भारत की इन फेमस जगहों पर, यादगार होगी ट्रिप