घर पर शराब पहुंचाएगा ठेका! दिल्ली सरकार ने शराब की ‘होम डिलिवरी’ की अनुमति दी

By रेनू तिवारी | Jun 01, 2021

नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार ने भारतीय शराब और विदेशी शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दी है क्योंकि शहर में कोविड -19 प्रतिबंध जारी है। नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली में ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से होम डिलीवरी के लिए शराब का ऑर्डर दिया जा सकता है। दिल्ली आबकारी (संशोधन) नियम, 2021 के साथ किए गए परिवर्तनों के बाद दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल का उपयोग करके ऑनलाइन ऑर्डर के माध्यम से करने की अनुमति दी जाएगी। पिछले नियमों के तहत, दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी की अनुमति थी, लेकिन केवल एल -13 लाइसेंस धारकों को ही ऐसी डिलीवरी करने की अनुमति दी गई थी। ये डिलीवरी आदेश केवल ई-मेल या फैक्स (टेलीफोन नहीं) के माध्यम से प्राप्त होने पर ही दिए जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: Asian Boxing Championships: संजीत को स्वर्ण, अमित पंघल-शिवा थापा फाइनल में हारे

घर पर होगी शराब की डिलीवरी 

 दिल्ली सरकार ने संशोधित आबकारी नियम के अधीन शराब की ‘होम डिलिवरी’ की अनुमति दे दी है। दिल्ली उत्पाद शुल्क (संशोधन) नियम, 2021 सोमवार को अधिसूचित किया गया जिसके अनुसार, लाइसेंस धारकों को एप या वेबसाइट के माध्यम से खरीदी गई शराब की ‘होम डिलिवरी’ की अनुमति दे दी गई है। नियम आवश्यक लाइसेंस धारकों को खुली जगहों जैसे छतों, क्लबों के आंगनों, बार और रेस्तरां में शराब परोसने की भी अनुमति देते हैं।

इसे भी पढ़ें: पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत कर्मियों के आश्रितों को सरकार देगी 30-30 लाख रुपये

 सभी वाइन शॉप को नहीं होगी इजाजत 

अब नए आबकारी नियमों के तहत दिल्ली में मोबाइल एप और पोर्टल के जरिए शराब की होम डिलीवरी की इजाजत दे दी गई है। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि दिल्ली भर में शराब की दुकानों को शराब पहुंचाने की अनुमति होगी। केवल एल-14 लाइसेंस वाले विक्रेताओं को ही दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी शुरू करने की अनुमति होगी।

जैसे ही 2020 में पहली बार तालाबंदी की घोषणा की गई, दिल्ली की शराब की दुकानों में भारी भीड़ देखी गई, जिसने कोविड -19 को अनुबंधित करने का डर फैला दिया। सुप्रीम कोर्ट ने तब शराब की होम डिलीवरी पर विचार करने का सुझाव दिया था। 2021 में भी, दिल्ली सरकार द्वारा अप्रैल में लगाए गए कोविड प्रतिबंधों से पहले दिल्ली की शराब की दुकानों में कई घंटों तक लंबी कतारें देखी गईं थी।

प्रमुख खबरें

Manipur Curfew imposed | मणिपुर के 7 जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया, 6 लोगों के मृत पाए जाने के बाद इंटरनेट बंद कर दिया गया

Mumbadevi Assembly Election: मुंबादेवी में शाइना और अमीन पटेल के बीच मुख्य मुकाबला, समझिए समीकरण

CM Yogi के बटेंगे तो कटेंगे नारे का कंगना रनौत ने किया समर्थन, बोलीं- विपक्ष की बंटवारे की साजिश नाकाम हो रही

Maharashtra Election | महाराष्ट्र के लोगों को ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसे नारों से भड़काया नहीं जा सकता, राज बब्बर का बीजेपी पर तीखा हमला