Bigg Boss 16 में हिस्सा ले रहे हैं ये कंटेस्टेंट, जिनका विवादों से रहा गहरा नाता, इनके बारे में कितना जानते हैं आप?

By एकता | Oct 07, 2022

टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस' अपने 16वें सीजन के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर चुका है। शो को शुरू हुए एक हफ्ता ही बीता है और यह इस समय टीआरपी रेटिंग में सबसे टॉप पर बना हुआ है। हर साल की तरह बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इसे कर रहे हैं और टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक के कई नामी सितारें इसमें हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं। बिग बॉस 16 में हिस्सा ले रहे सभी कंटेस्टेंट की तगड़ी फैन फॉलोविंग हैं और कई का तो कंट्रोवर्सी से भी गहरा नाता रहा है। ऐसे में आज हम आपको बिग बॉस 16 के घर में मौजूद सभी सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: दुनिया को अलविदा कह गये दिग्गज अभिनेता अरुण बाली, निधन के दिन ही रिलीज हुई आखिरी फिल्म 'Goodbye'


साजिद खान

बॉलीवुड फिल्म निर्माता साजिद खान को बिग बॉस 16 का हिस्सा होना चाहिए था या नहीं इस बारे में सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। बता दें, 'मीटू' आंदोलन के दौरान साजिद पर एक नहीं बल्कि कई अभिनेत्रियों ने यौन दुराचार के बेहद गंभीर आरोप लगाए थे। इन अभिनेत्रियों में सलोनी चोपड़ा, मंदाना करीमी, अहाना कुमरा, अन्य शामिल थीं।


एमसी स्टेन


एमसी स्टेन, का असली नाम अल्ताफ शेख है। स्टेन एक उभरते हुए भारतीय सितारें हैं जो अपने हिप-हॉप गानों और रैप के लिए मशहूर हैं। एमसी, एमिनेम से प्रभावित है। इतना ही नहीं स्टेन ने एमिवे बंताई, वाटा के साथ रैप फाइट भी की है, जिसकी वीडियो ट्यूब पर नौ मिलियन व्यूज को पार कर चुकी है।

 

इसे भी पढ़ें: ट्रांसजेंडर का किरदार निभाएंगी Sushmita Sen, वेब सीरीज Taali से रिलीज हुआ अभिनेत्री का दमदार लुक


निमृत कौर अहलूवालिया


निमृत कौर अहलूवालिया, फेमिना मिस इंडिया मणिपुर 2018 की विनर और टीवी की जानी मानी अभिनेत्री हैं। निमृत में शो छोटी सरदारनी से टीवी पर डेब्यू किया था और अपने टैलेंट की बदौलत वह घर-घर अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुईं। बता दें, अभिनेत्री बिग बॉस 16 में प्रवेश करने वाली पहली कंटेस्टेंट थीं और इस वक्त वह घर की पहली कैप्शन भी हैं।


टीना दत्ता


टीना दत्ता, टेलीविज़न की मशहूर अभिनेत्री हैं। अभिनेत्री कलर्स टीवी के शो उतरन में इच्छा और मीठी की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं। बिग बॉस 16 से पहले वह रियलिटी शो फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7 में भाग ले चुकी हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Malaika Arora के साथ फुटबॉल मैच देखने लंदन पहुंचे Arjun Kapoor, स्टेडियम से शेयर की रोमांटिक तस्वीरें


अंकित गुप्ता


अंकिता गुप्ता, टीवी के उभरते हुए अभिनेता हैं। उन्होंने शो बालिका वधू से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वी चैनल के शो साड्डा हक में पार्थ कश्यप की भूमिका निभाकर अभिनेता को प्रसिद्धि मिली थीं। अंकिता को उडारियाँ में उनके फतेह सिंह विर्क की भूमिका के लिए जाना जाता है।


सुंबुल तौकीर


सुंबुल तौकीर, टीवी अभिनेत्री हैं, जो शो इमली से मशहूर हुई थीं। इस शो में अभिनेत्री ने मुख्य भूमिका निभाई थीं। इमली के अलावा सुंबुल जोधा अकबर, वारिस और इशारों इशारों में जैसे लोकप्रिय टीवी शो का भी हिस्सा रहे चुकी हैं।

 

इसे भी पढ़ें: अनारकली सूट में Alia Bhatt ने बांधा समां, सोशल मीडिया पर वायरल हुई बेबी शॉवर सेरेमनी की तस्वीरें


अब्दु रोज़िक


अब्दु रोज़िक, तजाकिस्तान के मशहूर गायक हैं। उनके पास दुनिया के सबसे छोटे गायक होने का रिकॉर्ड हैं। बता दें, अब्दु बिग बॉस 16 के सबसे चर्चित और पसंदीदा कंटेस्टेंट में से एक है।


मान्या सिंह


मान्या सिंह, फेमिना मिस इंडिया 2015 की विजेता हैं और इन दिनों अपनी ग्लैमरस अदाओं से बिग बॉस 16 के घर में लोगों का ध्यान अपनी और खींच रही हैं।

 

इसे भी पढ़ें: लक्जरी गाड़ियों को छोड़ Sonu Sood ने मुंबई की लोकल ट्रेन में किया सफर, डाउन टू अर्थ पर्सनैलिटी से लोग प्रभावित


अर्चना गौतम


अर्चना गौतम, बिकनी मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। अर्चना, ग्रेट ग्रैंड मस्ती और हसीना पार्कर जैसी फिल्मों में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं। इसके अलावा वह एक पॉलिटिशियन भी हैं और उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर हस्तिनापुर सीट से चुनाव लड़ा था, जहाँ उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था।


सौंदर्य शर्मा


सौंदर्य शर्मा, अभिनेत्री और मॉडल हैं। एक्टिंग करियर के अलावा अभिनेत्री के पास बैचलर ऑफ डेंटल स्टडीज में ग्रेजुएशन की डिग्री है। सौंदर्य ने दिल्ली के कई अस्पतालों में काम भी किया है। अभिनेत्री ने हाल ही में आई वेब सीरीज 'रक्तांचल' से एक्टिंग डेब्यू किया था।

 

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 16 के घर में शादी करेंगी Tina Dutta? इंटरव्यू में प्यार पाने को लेकर कही ये बात


शालिन भनोट


शालिन भनोट, टेलीविज़न के मशहूर अभिनेताओं में शुमार हैं। उन्होंने टीवी के कई लोकप्रिय शो जैसे सात फेरे: सलोनी का सफर, दिल मिल गए, सूर्यपुत्र कर्ण और नागिन 4 में काम किया है।


श्रीजिता दे


श्रीजिता दे, टीवी की मशहूर अभिनेत्री हैं, जिन्होंने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी काम किया है। अभिनेत्री को आखिरी बार साल 2020 में टीवी शो ये जादू है जिन्न का! में देखा गया था। दो साल के अंतराल के बाद, श्रीजिता बिग बॉस 16 के साथ टीवी पर वापसी कर चुकी हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Rishabh Pant के प्यार में डूबीं Urvashi Rautela, बिना नाम लिए किया बर्थडे विश, गिफ्ट में दिया फ्लाइंग किस


शिव ठाकरे


शिव ठाकरे, टेलीविजन अभिनेता हैं। उन्होंने साल 2017 में, एमटीवी रोडीज़ राइजिंग में भाग लिया था। इसके बाद वह बिग बॉस मराठी 2 में नजर आए और इस शो का विजेता बनकर घर से बाहर आए। शिव को बिग बॉस मराठी के तीसरे सीज़न में अतिथि के रूप में भी देखा गया था।


प्रियंका चाहर चौधरी


प्रियंका चाहर चौधरी, एक मॉडल और टीवी अभिनेत्री हैं। प्रियंका कई म्यूजिक वीडियो और उडारियाँ, गठबंधन और ये है चाहतें जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं।

 

इसे भी पढ़ें: सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस थी आशा पारेख, अपने जमाने में देती थीं राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार को टक्कर


गौतम विग


गौतम विग दिल्ली में जन्में थे और उन्होंने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थीं। मॉडलिंग करियर के दौरान गौतम ने कई टीवी विज्ञापनों में काम किया था। इसके बाद उन्होंने 2016 में शो नामकरण से टीवी पर डेब्यू किया। अभिनेता पिंजारा ख़ूबसूरती का, तंत्र और इश्क सुभान अल्लाह जैसे शो में नजर आ चुके हैं। आखिरी बार उन्हें साथ निभाना साथिया 2 में देखा गया था।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा