दूरसंचार कंपनियों की उपभोक्ता सेवा आय 10.5 % घटी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2017

दूरसंचार कंपनियों की उपभोक्ता सेवाओं मसलन मोबाइल टेलीफोनी तथा डेटा आमदनी पिछले साल अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में इससे पिछली तिमाही की तुलना में 10.5 प्रतिशत घटकर 37,284 करोड़ रुपये रह गई। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने यह जानकारी दी है। इससे पिछली तिमाही यानी जुलाई सितंबर-2016 में कंपनियों की इन्हीं सेवाओं सेकुल आय 41,681 करोड़ रुपये रही थी। दूरसंचार क्षेत्र में इससे पहले अप्रैल-जून तिमाही में कुल मिलाकर दूरसंचार सेवाओं की बिक्री से 44,754 करोड़ रुपये का समायोजित सकल राजस्व प्राप्त किया गया।

 

मौजूदा दूरसंचार आपरेटरों ने नई कंपनी रिलायंस जियो की मुफ्त सेवाओं की पेशकश को उनकी तिमाही आय में गिरावट के लिये दोषी ठहराया है। रिलायंस जियो ने पिछले साल जुलाई से ही परीक्षण की शुरुआत करते हुये अपनी निःशुल्क 4जी सेवायें शुरू कर दी थीं। परीक्षण के दौरान ही उसके 15 लाख ग्राहक बन गये। पांच सितंबर से कंपनी ने वाणिज्यिक तौर पर अपनी सेवाओं की शुरुआत की और मात्र 170 दिन में ही उसके ग्राहकों का आंकड़ा 10 करोड़ तक पहुंच गया। इस दौरान रिलायंस जियो ने निःशुल्क 4जी सेवायें दीं जबकि अन्य दूरसंचार कंपनियां इसके साथ प्रतिस्पर्धा से जूझती रहीं। दूरसंचार कंपनियों को इस दौरान अपने समायोजित सकल राजस्व के आधार पर सरकारी लाइसेंस फीस और अन्य शुल्क भी चुकाने पड़े। ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक अक्तूबर से दिसंबर तिमाही में लाइसेंस फीस घटकर 3,698 करोड़ रुपये रह गई जो कि जुलाई सितंबर तिमाही में 4,091 करोड़ रुपये थी।

 

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?