सिखों को नेताविहीन बनाने की गहरी साजिश रची जा रही: सुखबीर बादल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 16, 2021

अमृतसर| शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने सोमवार को सिख समुदाय को नेताविहीन बनाने की कथित गहरी साजिश के खिलाफ आगाह किया और उन्हें ‘पहचानने और हराने’ का आह्वान किया।

स्वर्ण मंदिर परिसर में मंजी साहिब दीवान हॉल से एक सभा को संबोधित करते हुए अकाली नेता ने ‘पंजाब के बाहर सत्ता के गैर सिख केंद्रों पर समुदाय को पूरी तरह से निर्भर बनाने की साजिश के खिलाफ’ आगाह किया। उन्होंने दावा किया कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) पंजाब में एकमात्र क्षेत्रीय पार्टी है।

इसे भी पढ़ें: पंजाब के भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री मोदी से बाल दिवस की तारीख बदलने की अपील की

उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस जहां 10 जनपथ से संचालित है, वहीं आप केजरीवाल के सामने नतमस्तक है।अकाल तख्त साहिब में जन्मी शिअद एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसे पंजाबियों की पार्टी होने में गर्व है।’’

बादल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकारों ने पहले ‘टैंक और गोले से हमारी भावना को तोड़ने की कोशिश की लेकिन उन्हें जल्द ही महसूस हुआ कि इससे ऐसा नहीं किया जा सकता है इसलिए वह हमें बांटने के लिए षडयंत्र करने लगे।

इसे भी पढ़ें: पंजाब में पराली जलाने की अब तक 67 हजार से अधिक घटनाएं दर्ज की गईं

 

प्रमुख खबरें

सूत्रों का दावा, पूरे 5 साल तक महाराष्ट्र के सीएम रहेंगे देवेंद्र फडणवीस, शिंदे बन सकते हैं डिप्टी सीएम

छात्र राजनीति से उभरे Shoaib Iqbal फिलहाल संभाल रहे हैं Matia Mahal की सत्ता, 2020 में छोड़ा था कांग्रेस का दामन

क्या राहुल गांधी भी ब्रिटिश नागरिक हैं? कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब, अब 19 दिसंबर को होगी सुनवाई

दिल्ली चुनाव से पहले आतिशी का सनसनीखेज आरोप, वोटर लिस्ट में हेर-फेर कर रही केंद्र सरकार