Connect 2 इंडिया ने स्वच्छ वॉटर प्यूरीफायर निर्यात को टाटा केमिकल्स की इकाई से मिलाया हाथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 16, 2019

नयी दिल्ली। स्टार्टअप कंपनी कनेक्ट2इंडिया ने टाटा केमिकल्स की अनुषंगी एनकरेज सोशल एंटरप्राइज फाउंडेशन के साथ करार किया है। इस समझौते के तहत कनेक्ट2इंडिया वैश्विक स्तर पर टाटा स्वच्छ वॉटर प्यूरीफायर का निर्यात एवं विपणन करेगी। कनेक्ट2इंडिया के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन गुप्ता ने कहा कि कंपनी वॉटर प्यूरीफायर के वैश्विक बाजार वितरण और निर्यात पर ध्यान केंद्रित करेगी। 

इसे भी पढ़ें: वर्तमान में कुछ चुनौतियों का सामना कर रही है भारतीय अर्थव्यवस्था: निर्मला सीतारमण

उन्होंने कहा कि एनकरेज सोशल एंटरप्राइज के साथ भागीदारी कर हम वैश्विक स्तर पर टाटा स्वच्छ का निर्यात एवं विपणन करेंगे। कनेक्ट2इंडिया के व्यापार आकलन के अनुसार बीते साल भारत से वॉटर प्यूरीफायर का निर्यात 13.8 करोड़ डॉलर रहा। वैश्विक स्तर पर वॉटर प्यूरीफायर का निर्यात 8.6 अरब डॉलर रहा। गुप्ता ने कहा कि दुनिया भर में साफ सफाई और स्वच्छ पेयजल पर ध्यान दिया जा रहा है, ऐसे में वॉटर प्यूरीफायर के बाजार में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद है। 

प्रमुख खबरें

iPhone बनाने वाली कंपनियां कर रहीं सब्सिडी की मांग,सरकार ने किया था वादा

विधायक धीरेंद्र सिंह बोले, बार एसोसिएशन ज़ेवर की गरिमा को और आगे बढ़ाने का होना चाहिए प्रयास

India-Maldives relations: वापस पटरी पर लौटे संबंध, रक्षा के क्षेत्र में मदद का भरोसा, समुद्री सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे दोनों देश

JPC सदस्यों को सूटकेस में सौंपी गई 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका गांधी ने पूछ लिया ये सवाल