गांंधी के गुजरात में गोडसे की मूर्ति, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तोड़कर गिरा दिया

By अभिनय आकाश | Nov 17, 2021

गुजरात के जामनगर में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की मूर्ति लगाने और तोड़ने को लेकर संग्राम छिड़ा है। जामनगर में हिन्दू सेना ने गोडसे की मूर्ति लगाई और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ये मूर्ति तोड़ दी। गांधी जी के हत्यारे गोडसे और आप्टे की फांसी के दिन यानी 15 नवंबर को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भी बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया था। पूरी घटना के बाद पुलिस ने वैमनस्य बढ़ाने के आरोप में दोनों पक्षों के सात लोगों को गिरफ्तार किया।

इसे भी पढ़ें: अंबाला जेल की मिट्टी से बनी गोडसे की मूर्ति ग्वालियर में होगी स्थापित, हर राज्य में बलिदान धाम का निर्माण

 कांग्रेस ने मूर्ति तोड़कर गिरा दिया

8 अगस्त को हिन्दू सेना ने नाथूराम गोडसे की प्रतिमा लगाने की घोषणा की थी।लेकिन स्थानीय प्रशासन ने मूर्ति लगाने की जगह नहीं दी। जिसके बाद जामनगर के हनुमान आश्रम में 15 नवंबर को हिन्दू सेना ने नाथूराम गोडसे की मूर्ति लगाई थी। जिसे 16 की सुबह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तोड़कर गिरा दिया। बताया जा रहा है कि गोडसे की प्रतिमा को तोड़ते वक्त कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपने गले में भगवा पट्टा डाल रखा था। 

सात लोग गिरफ्तार 

गोडसे की मूर्ति तोड़ने पर बवाल मच गया।  पुलिस के अनुसार जामनगर ‘ए’ सभांग पुलिस थाने के निरीक्षक महावीर जालू ने कहा कि हिंदू सेना के सदस्यों द्वारा शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित एक मंदिर-सह-आश्रम में गोडसे की प्रतिमा स्थापित की गई थी। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों में संगठन का प्रमुख प्रतीक भट्ट भी शामिल है।

ग्वालियर में मनाया गया बलिदान दिवस 

गौरतलब है कि गोडसे की मूर्ति लगाने का एक मामला इससे पहले मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भी सामने आया था। हिन्दू महासभा की तरफ से नाथूराम गोडसे का बलिदान दिवस मनाया गया। इसतके साथ ही हरियाणा के अंबाला सेंट्रल जेल से लाई मिट्टी से महात्मा गांधी के हत्यारों नाथूराम गोडसे और नारायण आपटे का तिलक किया। हिंदू महासभा की ओर से कहा गया है कि हरियाणा की अंबाला सेंट्रल जेल से लाई गई मिट्टी से नाथूराम गोडसे की मूर्ति बनाई जाएगी जहां 1949 में महात्मा गांधी के हत्यारे को फांसी दी गई थी।  

प्रमुख खबरें

Oxidised Jhumka Designs: पंजाबी वेडिंग के लिए चाहिए पटोला लुक तो कैरी करें ऑक्सीडाइज झुमके, यहां देखें कलेक्शन

Raha Christmas Video Viral: आलिया भट्ट की बेटी राहा ने क्रिसमस की खुशियाँ फैलाईं, सबसे प्यारे तरीके से दी सबको शुभकामनाएँ दीं

Christmas पर Jennifer Lopez के लिए गिफ्ट लेकर आए Ben Affleck

प्रवेश वर्मा को अपना CM चेहरा घोषित करने जा रही BJP, दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा दावा