राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर देश भर में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन करेगी कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 01, 2019

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को फैसला किया कि 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती के अवसर पर देश भर में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें गांधी की उपलब्धियों और देश के विकास के बारे में युवाओं को बताया जाएगा। पार्टी के महासचिवों-प्रभारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस बैठक में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी को श्रद्धांजलि दी गई। इन दोनों नेताओं का हाल ही में निधन हो गया था।

इसे भी पढ़ें: संसद सत्र के बाद होगी CWC की बैठक: रणदीप सुरजेवाला

बैठक के बाद कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 20 अगस्त को सभी प्रांतीय राजधानियों में भव्य कार्यक्रम होगा। पार्टी महासचिव-प्रभारी और दूसरे नेता शामिल होंगे। 21 अगस्त को दिल्ली में एक बड़ा कार्यक्रम होगा।’’उन्होंने कहा, ‘‘राजीव गांधी एक ऐसे प्रधानमंत्री रहे कि जिन्होंने इस देश में करोड़ों लोगों को प्रजातंत्र का हिस्सा बनने का अधिकार दिया। खासकर पहली बार पंचायतों और नगर निकायों में महिलाओं को आरक्षण दिया गया। उन्होंने पंचायतों और निकायों को संवैधानिक दर्जा दिया। राजीव गांधी ने मतदान की न्यूनतम आयु 18 साल की।’’सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए राजीव गांधी ने असम, मिजोरम और पंजाब में शांति समझौतों के माध्यम से देश को मजबूत किया।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत