जयपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस वार्ता में कहा कि जो लोग निर्दलीय जीत करके आते हैं हम उनका सहयोग लेने के लिए तैयार हैं। अभी तो परिणाम पूरी तरह से आ जाए फिर बात करेंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार हुई या फिर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस को मिलती बढ़त पर बोले गहलोत, ये राहुल गांधी की मेहनत का नतीजा
इसी के साथ गहलोत ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह से गुजरात के भीतर नरेंद्र मोदी को टक्कर दी वो पूरे देश ने देखा और यही वजह है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ से ऐसे परिणाम सामने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने भाषा की मर्यादा का पालन नहीं किया है और अब आप देखे रहे हैं कि सरकारी संस्थाएं बर्बाद हो रही हैं। उन्होंने कहा कि मजबूर होकर आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने इस्तीफा दिया। अशोक गहलोत ने सहयोगियों की तलाश में कहा कि हम सभी लोगों को साथ में लेकर चलना चाहते हैं।