निर्दलियों से समर्थन जुटाने में लगे गहलोत, बोले- कांग्रेस के साथ आएं

By अनुराग गुप्ता | Dec 11, 2018

जयपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस वार्ता में कहा कि जो लोग निर्दलीय जीत करके आते हैं हम उनका सहयोग लेने के लिए तैयार हैं। अभी तो परिणाम पूरी तरह से आ जाए फिर बात करेंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार हुई या फिर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस को मिलती बढ़त पर बोले गहलोत, ये राहुल गांधी की मेहनत का नतीजा

इसी के साथ गहलोत ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह से गुजरात के भीतर नरेंद्र मोदी को टक्कर दी वो पूरे देश ने देखा और यही वजह है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ से ऐसे परिणाम सामने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने भाषा की मर्यादा का पालन नहीं किया है और अब आप देखे रहे हैं कि सरकारी संस्थाएं बर्बाद हो रही हैं। उन्होंने कहा कि मजबूर होकर आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने इस्तीफा दिया। अशोक गहलोत ने सहयोगियों की तलाश में कहा कि हम सभी लोगों को साथ में लेकर चलना चाहते हैं।  

प्रमुख खबरें

Zeenat Aman Birthday: 70 के दशक में बोल्ड अभिनेत्रियों की लिस्ट में टॉप पर थीं जीनत अमान, आज मना रही 73वां बर्थडे

क्या दिल्ली को भारत की राजधानी बने रहना चाहिए, बिगड़ते प्रदूषण पर शशि थरूर ने कर दी फिर से विवादित टिप्पणी?

International Men Day 2024: पुरुषों के अस्तित्व एवं सुरक्षा की मांग क्यों उठने लगी?

G20 Summit in Rio | India-China के LAC समझौते के बाद पहली बार मिले एस जयशंकर और चीनी मंत्री वांग यी, सीमा मुद्दे पर हुई दोनों के बीच बातचीत