जीएसटी के प्रचार अभियान से हट जाएं अमिताभः कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2017

मुंबई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने अभिनेता अमिताभ बच्चन से आग्रह किया कि वह व्यापारी वर्ग का निशाना बनने से बचने के लिए जीएसटी के प्रचार अभियान से हट जाएं। सरकार ने एक जुलाई से देश में शुरू हो रही नयी कर प्रणाली से पहले अमिताभ को वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के प्रचार अभियान में शामिल किया है। केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड 74 वर्षीय अमिताभ को जीएसटी का ब्रांड अंबेसेडर बनाएगा। उनका 40 सैकंड का एक वीडियो शूट भी हो चुका है और उसे प्रसारित किया जा रहा है।

 

निरूपम ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'जीएसटी कांग्रेस का बहुत ही अच्छा विचार था। यह भी एक अलग कहानी है कि विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने इसका विरोध किया था। लेकिन सत्ता में आने के बाद उसने जीएसटी की बुनियादी अवधारणाओं को कमजोर करना शुरू कर दिया और यह हमें स्वीकार्य नहीं है।' उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक कर के तौर पर जीएसटी की मांग की थी लेकिन भाजपा ने चार कर स्लैब बना दी हैं और तीन अलग अलग तरह की जीएसटी ला रही है। निरूपम ने कहा, 'अब यह बहुत जटिल हो गया है। व्यापारियों और सेवा प्रदाताओं को हर महीने तीन लंबे फॉर्म भरने होंगे। इस तरह, जीएसटी का बुनियादी मकसद ही समाप्त हो जाता है। दूसरे देशों में जिस तरह जीएसटी को लागू किया गया है, यह उससे अलग है।' उन्होंने कहा, 'कुछ लोग संशय पैदा कर रहे हैं कि हम उस जीएसटी का विरोध कर रहे हैं जिसे पारित किया जा चुका है। लेकिन यह सच नहीं है। हम हमेशा जीएसटी के पक्षधर रहे हैं लेकिन इस रूप में नहीं।' उन्होंने कहा, 'हमने तीन साल तक कोशिश की कि सरकार हमारी चिंता पर ध्यान दे लेकिन उन्होंने हमें बदनाम करना शुरू कर दिया तो हमें इसे पारित कराना पड़ा।'

 

निरूपम ने कहा, 'इसलिए मेरी सलाह है कि अमिताभ बच्चन को भाजपा की हर मूर्खता में शामिल नहीं होना चाहिए। आप एक जानीमानी शख्सियत हैं और आपकी छवि शानदार है और अगर व्यापारियों ने हमला बोला तो आपकी छवि खराब हो सकती है।' कांग्रेस नेता ने कहा, 'आपका प्रशंसक होने के नाते मैं आपको सुझाव देता हूं कि जीएसटी के प्रचार अभियान से हट जाएं।'

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी