बिहार में एक से 21 सितंबर के बीच 100 स्थानों पर डिजिटल बैठक करेगी कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2020

पटना।  बिहार के आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के विपक्षी महागठबंधन में शामिल कांग्रेस राज्य के सभी जिलों में एक सिंतबर से 21 सितंबर के दौरान 100 स्थानों पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक का आयोजन करेगी। पटना स्थित कांग्रेस मुख्यालय में आयोजितसंवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव एवं बिहार प्रभारी अजय कपूर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस एक सितंबर से 21 सितंबर तक बिहार के सभी जिलों में 100 जगहों पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बिहार क्रांति महासम्मेलन का आयोजन करायेगी।

उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में प्रदेश से लेकर देश स्तर के नेता अपने-अपने विचार रखेंगे। साथ ही स्थानीय नेताओं को भी इसमें अपनी बात रखने का मौका मिलेगा। एक प्रश्न के उत्तर में कपूर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सम्मानजनक सीटों पर अपने सहयोगियों के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी और मजबूती के साथ लड़ेगी। उन्होंने बिहार की वर्तमान राजग सरकार पर बाढ़ हो या कोरोना सभी मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की जनता सत्ता परिवर्तन चाहती है और विकास करने वाली नई सरकार बनाने का मन बना चुकी है। 

इसे भी पढ़ें: सोनिया को पत्र लिखने वालों में शामिल थरूर पर बरसे के सुरेश, कहा- अतिथि कलाकार के तौर पर कांग्रेस में आए थे

कांग्रेस के कार्यकर्त्ता मजबूती के साथ इस लड़ाई को लड़ेंगे। संवाददाता सम्मेलन से पूर्व कपूर ने 19 जिला अध्यक्षों के साथ बैठक कर बिहार क्रांति सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने और यह सुनिश्चित करने को कहा कि हर सम्मेलन में कम-से-कम 8-10 हजार लोग वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित हों। संवाददाता सम्मेलन में पार्टी सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

प्रमुख खबरें

Bashar-Al Assad की पत्नी को ब्लड कैंसर, बचने की उम्मीद केवल सिर्फ 50%

Fashion Tips: वेलवेट आउटफिट को स्टाइल करते समय ना करें ये गलतियां

Recap 2024| इस वर्ष भारत के इन उद्योगपतियों ने दुनिया को कहा अलविदा

अन्ना यूनिवर्सिटी की छात्रा से हैवानियत पर NCW ने लिया स्वत: संज्ञान, तमिलनाडु पुलिस की विफलता को लेकर उठाए सवाल