By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2020
पटना। बिहार के आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के विपक्षी महागठबंधन में शामिल कांग्रेस राज्य के सभी जिलों में एक सिंतबर से 21 सितंबर के दौरान 100 स्थानों पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक का आयोजन करेगी। पटना स्थित कांग्रेस मुख्यालय में आयोजितसंवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव एवं बिहार प्रभारी अजय कपूर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस एक सितंबर से 21 सितंबर तक बिहार के सभी जिलों में 100 जगहों पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बिहार क्रांति महासम्मेलन का आयोजन करायेगी।
कांग्रेस के कार्यकर्त्ता मजबूती के साथ इस लड़ाई को लड़ेंगे। संवाददाता सम्मेलन से पूर्व कपूर ने 19 जिला अध्यक्षों के साथ बैठक कर बिहार क्रांति सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने और यह सुनिश्चित करने को कहा कि हर सम्मेलन में कम-से-कम 8-10 हजार लोग वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित हों। संवाददाता सम्मेलन में पार्टी सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार सहित अन्य नेता मौजूद रहे।